रोहतक में NH 152-D पर 2 ट्रक भिड़े:ड्राइवर की मौत, सोनीपत से चरखी दादरी जा रहा था; पीछे से मारी टक्कर

हरियाणा के रोहतक से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे 152-D पर गांव खैरड़ी के पास 2 ट्रकों की टक्कर हो गई। जिसमें चरखी दादरी जा रहे सोनीपत के ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।

सोनीपत निवासी सत्यनारायण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका एक ट्रक है। जिसे सोनीपत के गांव रिढ़ाऊ निवासी राजकुमार (27) चलाता है। हर रोज की तरह राजकुमार मंगलवार को ट्रक लेकर चरखी दादरी जा रहा था। इसी दौरान वह कलानौर के रास्ते खैरड़ी मोड़ से नेशनल हाईवे 152-D पर चढ़ा।

पीछे से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर
खैरड़ी मोड़ के नजदीक पीछे से एक तेज गति में ट्रक आया और उसके राजकुमार के ट्रक को टक्कर मार दी। जिस कारण राजकुमार को गंभीर चोटें आई। जिसे उपचार के लिए CHC कलानौर लेकर जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक PGI रेफर कर दिया।

PGI के डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
PGI में डॉक्टरों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पीछे से आ रहे ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई आरंभ कर दी है। वहीं पुलिस द्वारा मामलो की गंभीरता से जांच की जा रही है।