JIPMAT 2023:ज्वॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, 28 मई को एग्जाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT 2023) के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jipmat.nta.ac.in पर जाकर सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द जारी होने की उम्मीद है।

एक ही शिफ्ट में होगी एग्जाम

जिपमैट 2023 परीक्षा 28 मई रविवार को दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होने वाली है। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) होगी। JIPMAT एक नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम है, जिसके माध्यम से आईआईएम जम्मू (IIM Jammu) और आईआईएम बोधगया (IIM Bodh Gaya) जैसे संस्थानों में 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM) में एडमिशन दिया जाता है

जिपमैट सिटी इंटीमेशन स्लिप ऐसे करें डाउनलोड

  • ऑफिशियल वेबसाइटjipmat.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, “JIPMAT 2023 सिटी इंटिमेशन” पर क्लिक करें।
  • अपने लॉग इन डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • सिटी इंटीमेशन स्लिप की जांच करके इसे डाउनलोड कर लें।
  • आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रखें।