पिता का मर्डर, रिश्तेदारों ने नौकरानी बना दिया:8 शादियां कीं लेकिन अकेली रहीं टर्नर, गैंगस्टर बॉयफ्रेंड को बेटी ने आंखों के सामने मार दिया

दुनिया की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में शामिल रही हैं हॉलीवुड की लाना टर्नर। 1960 के दशक में ये हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं। इतनी सुंदर कि अमेरिकी सैनिकों के कमरों में इन्हीं के पोस्टर्स लगे होते थे। लाना जितनी बेहतरीन एक्ट्रेस थीं, उतनी ही उतार-चढ़ाव भरी उनकी जिंदगी रही। पिता की हत्या के बाद रिश्तेदारों ने इन्हें नौकरानी बनाकर रखा। हीरोइन बनीं तो पूरे हॉलीवुड में धूम मचा दी।

लाना ने 8 शादियां कीं, लेकिन कोई भी 3-4 साल से ज्यादा नहीं टिकी। कई नामी लोगों से अफेयर रहे। एक गैंगस्टर भी बॉयफ्रेंड था, लेकिन उसकी हत्या लाना की ही बेटी ने उनकी आंखों के सामने कर दी। लाना की जिंदगी में कोई भी रिश्ता ज्यादा नहीं टिका। सिवाय एक नौकरानी के, जो उनके साथ 45 साल तक रही। मरने से पहले लाना ने अपनी करोड़ों की जायदाद उसी नौकरानी को दे दी।

आज की अनसुनी दास्तानें में इन्हीं लाना टर्नर की कहानी, जिनकी फिल्मों से ज्यादा चर्चे उनकी खूबसूरती और पर्सनल रिश्तों के रहे-

बचपन में हुआ पिता का कत्ल, रिश्तेदारों ने नौकरानी बनाकर पीटा

लाना टर्नर का जन्म 8 फरवरी 1921 को वैलेस (US) में हुआ। पिता ड्राई क्लीनिंग का काम करते थे और साथ ही एक खदान में भी काम करते थे। डांस में इंटरेस्ट होने के चलते लाना 3 साल की उम्र में ही चैरिटी शोज में डांस परफॉर्मेंस देने लगीं।

जब लाना 8 साल की हुईं तो एक दिन घर में खबर आई कि उनके पिता एक सड़क पर मरे हुए पाए गए। उनका कत्ल लॉटरी के पैसों के लिए हुआ था, जो उन्होंने उसी दिन जीती थी। उनके हत्यारों को कभी पकड़ा नहीं जा सका। लाना को पिता की मौत का गहरा सदमा लगा।

रिश्तेदारों ने नौकरानी बनाकर दी पनाह

पिता के गुजर जाने के बाद बेसहारा लाना और उनकी मां को कुछ रिश्तेदारों ने इस शर्त पर घर में पनाह दी कि वो घर का सारा काम करें। रिश्तेदारों के घर नौकरानियों की तरह रहने के बावजूद उन्हें फिजिकली हैरेस किया जाता था। उन्हें कई रात बिना खाए सोना पड़ता था।

शुद्धिकरण के बाद लाना ने नन बनने का फैसला किया, लेकिन उनकी मां को रेस्पिरेटरी प्रॉब्लम हो गई और डॉक्टर की सलाह पर उन्हें गरम मौसम वाले लॉस एंजिलिस शिफ्ट होना पड़ा।

स्कूल बंक करके कोल्ड ड्रिंक खरीदने गईं तो बदल गई किस्मत

लॉस एंजिलिस में लाना का दाखिला हॉलीवुड हाई स्कूल में करवाया गया। एक दिन वो अपनी टाइपिंग क्लासेस बंक करके कोल्ड ड्रिंक खरीदने स्कूल से बाहर चली गईं, जहां उन पर हॉलीवुड रिपोर्टर के फाउंडर विलियम विल्करसन की नजर पड़ी।

खूबसूरत चेहरे और बेहतरीन फिजीक की पर्सनैलिटी से खुश होकर विलियम ने उनसे सीधे जाकर पूछ लिया कि क्या वो फिल्मों में काम करना चाहेंगीं। जवाब मिला, मुझे अपनी मां से पूछना पड़ेगा। मां की रजामंदी मिलने के बाद लाना को टैलेंट एजेंसी जेपो मार्क्स में भेजा गया। वहां डायरेक्टर मैर्विन लेरॉय ने उन्हें 50 डॉलर (2022 के मुताबिक ये 1018 डॉलर) के वीकली कॉन्ट्रैक्ट में वॉर्नर ब्रदर्स का हिस्सा बना लिया।

1937 की फिल्म दे वोन्ट फॉरगेट से लाना स्वेटर गर्ल नाम से मशहूर हो गईं। लाना की परफॉर्मेंस इतनी दमदार थी कि MGM स्टूडियो ने स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्हें वॉर्नर ब्रदर्स से कॉन्ट्रैक्ट खत्म करवाकर अपने स्टूडियो से जोड़ लिया। लाना की फिल्में लगातार हिट होती गईं और वो हॉलीवुड की सेक्स सिंबल और बेहतरीन एक्ट्रेस बनकर उभरने लगीं।

वर्ल्ड वॉर 2 के समय हर सैनिक के कमरे में होती थी लाना की तस्वीर

हॉलीवुड में पहचान हासिल करने के बाद लाना पिन-अप गर्ल नाम से इतनी मशहूर हुईं कि वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान लगभग हर सैनिक के कमरे में इनकी तस्वीर होती थी। युद्ध के बाद लाना ने 10 हफ्तों का टूर कर युद्ध के लिए फंड इकट्ठा किया। उन्हें टूर के दौरान दो किस करने के 5000 डॉलर मिले, वहीं एक बुजुर्ग ने दो किस के बदले 50 हजार डॉलर दान किए।

लाना के आने पर वैलेस में घोषित हुई एक दिन की छुट्टी

जब वॉर फंड इकट्ठा करके लाना अपने होमटाउन वैलेस पहुंची तो उनका बड़े स्तर पर स्वागत किया गया। लोगों की भीड़ और जश्न का माहौल देखते हुए वैलेस के मेयर ने लाना के सम्मान में एक दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी। लाना ने 10 दिनों के टूर में 5.2 मिलियन डॉलर का फंड इकट्ठा किया था। वॉर के समय जर्मनी पर हमला करने भेजे गए एक एयरक्राफ्ट DK186 ZL L पर लाना का नाम लिखा गया था।

मेकअप और गहनों में ही सोती थीं दुनिया की सबसे ग्लैमरस स्टार

लाना टर्नर सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे ग्लैमरस स्टार कही जाती हैं। उनका शौक ऐसा था कि वो रात को सोते हुए भी मेकअप कर, गहने पहनती थीं। लग्जरी जिंदगी और फैशन का शौक ऐसा था कि जो सैंडिल पसंद आती, उसका हर एक रंग खरीद लेती थीं। लाना के पास करीब 698 फुटवियर थे।