कोहली कल 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने वाले चौथे भारतीय बनेंगे:इतने मुकाबलों के बाद सचिन, पोंटिंग के आंकड़े भी विराट के आगे फीके

भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल से शुरू हो रहा दूसरा टेस्ट मैच भारतीय स्टार विराट कोहली के करियर का 500वां इंटरनेशनल मुकाबला होगा। विराट इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाले भारत के चौथे और दुनिया के 10वें खिलाड़ी बनेंगे। विराट से पहले 6 बैटर्स और 3 ऑलराउडंर्स ने 500 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले।

खास बात यह है कि ठीक 500 मुकाबले खेलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सितारों की लिस्ट में विराट का नंबर-1 होना तय है। विराट ने अब तक 499 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें 110 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी-20 शामिल हैं। इन सभी मुकाबलों को मिलाकर विराट ने 53.48 के एवरेज से 25,461 रन बनाए हैं। इनमें उन्होंने 75 शतक और 131 अर्धशतक जमाए हैं।

इस स्टोरी में हम जानेंगे कि ठीक 500 मैचों के बाद सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग सहित इस मुकाम पर पहुंचने वाले 9 दिग्गजों ने कितने रन बनाए थे। साथ ही यह भी देखेंगे कि कोहली अपने 500वें मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं…

रन बनाने में सबसे आगे, तेंदुलकर के बराबर शतक
विराट कोहली 500 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन जाएंगे। वे 499 मैचों में ही सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने, सनथ जयसूर्या और जैक कैलिस जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ चुके हैं।

कोहली अब तक 25,461 रन बना चुके हैं। उन्होंने 53.48 के एवरेज से इतने रन बनाए, जो कि अन्य दिग्गजों से ज्यादा है। यहां तक कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी 500 मैचों में 25,035 रन बनाए थे।

कोहली के बल्ले से अब तक 75 शतक बन चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने भी 500 मैचों में इतने शतक ही जमाए थे। यानी वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाते ही विराट सचिन को भी पीछे छोड़ देंगे।

1. 500 क्लब के टॉप स्कोरर हैं पोंटिंग
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग 500 क्लब में शामिल टॉप स्कोरर बल्लेबाज हैं। उन्होंने 47.95 के एवरेज से 25,035 रन बनाए हैं। तब पोंटिंग 68 शतक बना चुके थे। वे 500 मैचों में 25 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बैटर ही बने थे।

2. सचिन ने बनाए थे सबसे ज्यादा शतक
क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर 500 क्लब में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 500 मुकाबले में 75 शतक जमा दिए थे। तब सचिन के नाम 24,874 रन थे और उनका एवरेज 48.48 था।

3. 50+ के एवरेज से रन बना रहे थे जैक कैलिस
500 क्लब में साउथ अफ्रीकी बैटर जैक कैलिस का एवरेज सबसे शानदार रहा है। अपने 500वें मैच तक कैलिस ने 50.28 के एवरेज से रन बनाए थे। उनके नाम 60 शतकों सहित 24,799 रन थे।