उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट जीतने का दावा करने वाली BJP अब संगठन और सरकार की समीक्षा करने जा रही है। इसका दौर आज यानी शनिवार से शुरू होकर रविवार तक चलेगा। BJP के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री BL संतोष दो दिवसीय दौरे पर शनिवार सुबह लखनऊ पहुंचे।
UP में बढ़े NDA के कद और प्रदेश की योगी सरकार के साथ संगठन की समीक्षा बैठक करेंगे। यूपी में BJP के महानगर अध्यक्षों के बदलाव के साथ ही प्रकोष्ठों का अभी ऐलान होना बाकी है। इसलिए भी BL संतोष का दौरा अहम माना जा रहा है।
योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार तय होगा
महा जनसंपर्क अभियान में फिसड्डी जिला अध्यक्षों की रिपोर्ट तैयार होगी। इसके साथ ही योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार भी तय होगा। फिलहाल संगठन के साथ इस सरकार से जुड़े विषयों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी BL संतोष मुलाकात करेंगे।
प्रदेश पदाधिकारियों, सोशल मीडिया टीम के साथ करेंगे चुनावी बैठक
BL संतोष पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। पार्टी के दिए गए दिशा-निर्देशों और आगे के काम की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा सोशल मीडिया टीम और क्षेत्र के साथ जिले की प्रशिक्षण टोलियों की रिपोर्ट भी तैयार करेंगे। यह माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में NDA की हालिया बैठक के बाद BJP मिशन 2024 की चौतरफा तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन BL संतोष का यूपी दौरा अहम माना जा रहा है।
मंत्रियों से सरकार के कामकाज और संगठन से तालमेल जानेंगे
2 जून 2021 को BL संतोष लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर आए थे। तब उन्होंने संगठन-सरकार के मुद्दों पर समीक्षा बैठक की थी। इसके बाद केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपी थी। इसके अलावा BL संतोष ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक समेत 12 से ज्यादा मंत्रियों से मुलाकात की थी। उन्होंने मंत्रियों से सरकार के कामकाज और संगठन से तालमेल को लेकर सवाल पूछे थे। BL संतोष इस बार भी न सिर्फ संगठन की बैठक करेंगे, बल्कि सरकार के मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। संतोष सरकार के उन मंत्रियों से मिलेंगे, जिनसे पिछली बार मुलाकात नहीं हो पाई थी
BL संतोष के दौरे का असर
BL संतोष के 2 जून 2021 के दौरे का असर भी दिखाई दे रहा है। संगठन और सरकार में खाली पड़े पदों को भरने की चर्चा संतोष ने की थी। अब इन पदों को भरने की कवायद शुरू हो चुकी है। अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग और पिछड़ा आयोग की सीटों को भर दिया गया है। जल्द ही आयोग और निगमों के साथ ही संगठन के सभी पदों को भर दिया जाएगा।
BL संतोष ने बैठकों के बाद अपनी रिपोर्ट दिल्ली नेतृत्व को दी थी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद दो दिनों का दिल्ली दौरा कर प्रधानमंत्री मोदी समेत गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।
यूपी के सांसदों से मिलेंगे PM मोदी
आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मोर्चा संभाल लिया है। वे BJP सांसदों से मुलाकात कर इलाकेवार हालात का आकलन करेंगे। इसके लिए सांसदों के 10 समूह बनाए जाने की खबर है। इसी क्रम में वे यूपी के सांसदों से भी मिलेंगे। यह सिलसिला 25 जुलाई से शुरू हो सकता है।
शाह-राजनाथ से मिले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद
सियासी पारा चढ़ने के साथ ही प्रदेश के नेताओं की दिल्ली दरबार में आवाजाही भी तेज होने लगी है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शुक्रवार को दिल्ली में थे। केशव प्रसाद मौर्य ने गृहमंत्री अमित शाह से उनके संसद भवन स्थित कार्यालय पहुंचकर भेंट की। प्रदेश के राजनैतिक घटनाक्रम से जुड़े विषयों पर चर्चा की। संसद भवन परिसर में ही केशव रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी मिले।