हरियाणा की अंबाला सिटी से पुलिस ने महिला ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से पुलिस ने 51.95 ग्राम हेरोइन बरामद की है। महिला हेरोइन को अंडर गारमेंट्स में छुपा सप्लाई करने जा रही थी। हरियाणा स्टेट एंटी नारकॉटिक सैल ब्यूरो (HSNCB) की टीम ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर की। गहन जांच के लिए पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, HSNCB की टीम गुरुद्वारा मंजी साहिब चौक के पास गश्त कर रही थी। इस बीच गुप्त सूचना मिली कि डेहा बस्ती अंबाला सिटी निवासी कोमल हेरोइन बेचने का धंधा करती है। आरोपी महिला अपनी एक्टिवा पर अपने घर राम नगर डेहा बस्ती से हेरोइन बेचने के लिए मोटर मार्केट की तरफ जाएगी।
पुलिस को देख भागने लगी थी महिला
पुलिस ने सूचना के आधार पर जंडी माता मंदिर के सामने नाकाबंदी की। थोड़ी देर बाद कोमल बिना नंबर की एक्टिवा पर डेहा बस्ती की तरफ से आती हुई दिखाई दी। जो पुलिस को देखकर वापस भागने लगी। पुलिस ने पीछा कर महिला को मौके पर ही काबू कर लिया।
महिला के खिलाफ मामला दर्ज
ड्यूटी मजिस्ट्रेट डॉ. विनोद सोधी के समक्ष सिपाही रीना ने आरोपी महिला की तलाशी ली, इस दौरान सिपाही ने अंडर गारमेंट्स से एक लिफाफा बरामद किया, जिसमें 51.95 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने अंबाला सिटी थाना में धारा 21(b)-61-85 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।