आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के पक्ष में आज बड़ा रोड शो है। इसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव, भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे, एक्टर रितेश पांडेय और अरविंद अकेला कल्लू भी शामिल होंगे।
गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे। जिनमें सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर और प्रतापगढ़ की लोकसभा सीट शामिल हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रतापगढ़ में रैली करेंगे तो यूपी के CM योगी आदित्यनाथ बिहार और उड़ीसा में रैली करेंगे। राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा आज देवरिया में होंगे। वहीं, MP के CM मोहन यादव आजमगढ़ में रोड शो करेंगे।