Gold Price Today: सोने के हाजिर भाव में आई गिरावट, चांदी में हुई बढ़ोत्तरी, जानिए क्या हैं कीमतें

घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने के भाव में 122 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट से सोने का भाव गिरकर 44,114 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सिक्युरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर ट्रेंड के चलते घरेलू स्तर पर सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई। गौरतलब है कि सोने का भाव पिछले सत्र में 44,236 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

दूसरी तरफ, घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी के हाजिर भाव में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। चांदी के भाव में सोमवार को 587 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई। इस तेजी से चांदी का भाव बढ़कर 65,534 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इससे पहले पिछले सत्र में चांदी 64,947 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।