फरीदाबाद में बुजुर्ग दंपती को किया डिजिटल अरेस्ट:ठगों ने ट्रांसफर कराए 30 लाख रुपए; पुलिस ड्रेस में मनी लॉन्ड्रिंग केस का डर दिखाया

फरीदाबाद में बुजुर्ग दंपती को मुंबई क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बनकर डिजिटल अरेस्ट कर 30 लाख रूपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुजुर्ग पति पत्नी को मनी लॉन्ड्रिंग में केस दर्ज होने का डर दिखा कर ठगों ने 3 दिन तक अपने इशारे पर नचाया। उनसे बात करने वाले इग पुलिस ड्रेस में थे।

साइबर थाना पुलिस को फरीदाबाद की एनआइटी दो नंबर में जे ब्लाक में रहने वाली सुषमा भाटिया दी शिकायत में बताया है। 16 जून को उनके पास अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर बताया और कहा कि आपको गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद कॉल कट हो गया ,इसके बाद दूसरे नंबर से वीडियो काल आई जिसमें एक शख्स पुलिस की वर्दी पहनकर बात करने लगा।

मनी लांड्रिंग केस में फंसाने की बात कही

सुषमा भाटिया ने बताया कि वीडियो कॉल पर बात कर रहे शख्स ने कहा कि आप जेट एयरवेज मनी लांड्रिंग केस में आरोपी हैं और आपको हाउस अरेस्ट किया गया है। उन्होंने महिला से कहा कि उनको अभी डिजिटल अरेस्ट के ऑर्डर भेज दिए जाएंगे। इस दौरान महिला का पति अविनाश भी साथ था। ठगों ने उनको गिरफ्तारी का डर दिखाकर तीन दिन डिजिटल अरेस्ट रख 30.20 लाख रूपए ठग लिए।

एफडी तुड़वाकर दिए पैसे

बुजुर्ग दंपती ठगों के झांसे में पूरी तरह से फस गया और गिरफ्तारी से बचने की एवज में अपनी एफडी तुड़वाकर ठगों के खाते में पैसे भेज दिए। ठगों के खाते में पैसे भेजने के बाद डिजिटल अरेस्ट रहते हुए ही महिला नहाने के बहाने अपने घर से निकलकर थाना पहुंची और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

साइबर थाना पुलिस एनआईटी ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि महिला ने जिन खातों में पैसे भेजे है उनका रिकार्ड चेक किया जा रहा है। इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।