Diwali 2020 Rangoli Designs: इस दिवाली ट्राई करें ये 8 खूबसूरत रंगोली, देखते ही रह जाएंगे पड़ोसी!

Diwali 2020 Rangoli Designs: देश का सबसे बड़ा और खुशियों का त्योहार यानी दिवाली कल है। रोशनी का ये त्योहार इस बार 14 नवंबर को देश भर में बड़े धूम-धाम से मनाया जाएगा। इस दिन के लिए सभी लोग महीनों पहले तैयारी शुरू कर देते हैं। घर की साफ सफाई से लेकर सजावट, नए कपड़े और खाने-पीने की तैयारी के बाद अब सभी को शनिवार के दिन का इंतज़ार है। दिवाली पर लाइट्स, दिये और मिठाइयों के अलावा रंगोली भी काफी खास मानी जाती है।

इस त्योहार में खास होती हैं सभी के घरों के आगे बनी रंगोलियां। देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग तरह की रंगोली बनाने का रिवाज है। कुछ लोग पैंट से, तो कुछ रंगबिरंगे पाउडर तो कुछ लोग फूलों से रंगोली बनाकर मां लक्ष्मी के आगमन की तैयारी करते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं तरह-तरह की रंगोलियों के बारे में, जिसे आप भी आसानी से अपने घर के दरवाज़े पर बना सकती हैं।