BSF Recruitment 2021: बीएसएफ में स्टाफ नर्स सहित अन्य पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, चेक करें जरूरी डिटेल्स

BSF Recruitment 2021: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (Border Security Force, BSF) ने ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। बीएसएफ इस भर्ती प्रक्रिया के तहत एयर विंग, पैरा मेडिकल और वेटरनरी स्टाफ के रिक्त पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा हैं। ऐसे में इच्छुक पुरुष और महिला विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://bsf.gov.in/Home” rel=”nofollow पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 26 जुलाई, 2021 है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

वैकेंसी डिटेल्स

पैरा मेडिकल स्टाफ:

एसआई (स्टॉफ नर्स) ग्रुप बी पोस्ट- 37 पद

एएसआई (ऑपरेशन थिएटर तकनीशियन) ग्रुप-सी पोस्ट: 01 पद

एएसआई (लैब टेक्नीशियन) ग्रुप-सी पोस्ट: 28 पद

सीटी (वार्ड बॉय / वार्ड गर्ल) (ग्रुप-सी पोस्ट): 09 पद

वैटेनरी स्टॉफ

एचसी (वैटेनरी ) (ग्रुप-सी पोस्ट): 20 पद

कांस्टेबल (केनेलमैन) (ग्रुप-सी पोस्ट): 15 पद

एयर विंग

असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर)- 49 पद

असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर)- 08 पद

कांस्टेबल- 08 पद

ऑनलाइन अप्लाई करते वक्त आवेदकों को सबसे पहले बीएसएफ की वेबसाइट पर जाना होगा और वन-टाइम प्रोफाइल भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा या चरणबद्ध तरीके से अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद फिर उन्हें हाल की तस्वीर, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान की को अपलोड करना होगा।

इन बातों का रखें ध्यान

फोटोग्राफ का आकार (पासपोर्ट आकार) (अधिकतम आकार -50 केबी)

– हस्ताक्षर का आकार (अधिकतम आकार -50 केबी)

– अंगूठे के निशान का आकार (अधिकतम आकार -50 केबी)

– अन्य सहायक दस्तावेज (अधिकतम आकार -50 केबी)

वहीं विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक पोर्टल पर मौजूद नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।