दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी में UG की 6000 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया आज से शुरू, चेक करें पूरी अपडेट

Delhi Skill University Admissions 2021: दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (Delhi Skill and Entrepreneurship University) ने आज यानी कि 6 जुलाई, 2021 से यूजी प्रोगाम में दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर रही है। इसके अनुसार शैक्षणिक सत्र 2021- 2022 के लिए स्किल आधारित 11 यूजी प्रोगाम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू होकर 27 जुलाई तक चलेगी। ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं स्किल आधारित कोर्सेज में दाखिला चाहते हैं, वे डीएसईयू की आधिकारिक वेबसाइट admission.dseu.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इस प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से कुल 6000 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। इसके अलावा छात्र-छात्राएं चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई कर सकते हैं।

Delhi Skill University Admission 2021: यूजी कोर्सेज में दाखिले के लिए ऐसे करें अप्लाई

यूजी कोर्सेज में दाखिले के लिए सबसे पहले छात्र-छात्राएं दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी की वेबसाइट dseu.ac.in पर जाएं। इसके बाद, ‘एक्सप्रेस इंटरेस्ट’ पर क्लिक करें और नाम, योग्यता, पता आदि जैसे विवरण दर्ज करें। इसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के बाद, होमपेज पर उपलब्ध ‘दिल्ली स्किल यूनिवर्सिटी एडमिशन 2021’ लिंक पर क्लिक करें। फिर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें और सबमिट पर क्लिक करें।

इसके साथ ही चाहें तो उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए सबमिट किए गए आवेदन का एक प्रिंट लेकर रख लें।

स्टूडेंट्स ध्यान दें, दिल्ली स्किल प्रवेश प्रक्रिया 2021 में 15 डिप्लोमा पाठ्यक्रमों, 18 यूजी पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें 11 प्रमुख पाठ्यक्रम, बीसीए, 6 बीटेक कार्यक्रम और दो पीजी पाठ्यक्रम शामिल हैं। वहीं लॉन्च किए गए प्रमुख यूजी कोर्सेज ई-कॉमर्स ऑपरेशन्स, डेटा विश्लेषण, डिजिटल डिजाइन और मीडिया फैसिलिटी एंड हाईजीन मैनेजमेंट, मेडिकल लेबोरेटरी एंड टेक्नोलॉजी पर आधारित होंगे। दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी द्वारा पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रमों के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।