एक्ट्रेस निया शर्मा छोटे पर्दे की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में से एक हैं। वो अपनी हॉट अदाओं से इंटरनेट का पारा बढ़ाती रहती हैं। कभी बैकलेस टॉप तो कभी अपनी बिकिनी फोटोज से निया सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इस बार तो निया ने जिस अंदाज में अपना इंस्टाग्राम रील शेयर किया है यूजर्स के होश ही उड़ गए।
निया ने अपने नए इंस्टा रील में गुलाबी रंग का ट्यूब टॉप पहना हुआ है। साथ ही लो वेस्ट रिप्ड जींस कैरी किया है। इस वीडियो में निया अपनी फिंगर्स पर पिंक कलर का नेलपेंट लगाती नजर आ रही है। उन्होंने बालों को खुला छोड़ा है। नेलपेंट लगाने के बाद वह फोटोशूट कराने लगती हैं।
निया का पिंक वीडियो
वीडियो में निया का मेकअप काफी अलग है। यह उनके अब तक के बोल्ड वीडियो में से एक है। इस वीडियो के बाद जहां कुछ फैन्स निया की खूबसीरती की तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे।
यूजर ने बताया भारतीय संस्कृति की बेइज्जती
कुछ यूजर्स को निया का लुक काफी पसंद आ रहा है वो उन्हें हॉट बता रहे हैं। तो वहीं कुछ को ये नगवार गुजरा। एक यूजर ने तो निया को भारतीय संस्कृति का हवाला देते हुए लिखा कि क्या इतना ही कपड़ा बचा है? आपने तो भारतीय संस्कृति की बेइज्जती कर दी।
निया को कहा मेकअप की दुकान
तो वहीं एक ट्रोल ने निया के अन बटन जींस पर कहा कि जिंस उपर करके पहनों तुम्हारी तोंद दिख रही है। तो किसी ने उन्हें मेकअप की दुकान कहा।
हाल ही में ‘जमाई राजा 2’ में आईं नजर
बता दें कि निया शर्मा का असली नाम नेहा शर्मा है। टीवी इंडस्ट्री में उन्होंने साल 2010 में सीरियल ‘काली- एक अग्निपरीक्षा’ से डेब्यू किया था। उनके हिट सीरियल में ‘हजारों में मेरी बहना है’, ‘जमाई राजा’, ‘इश्क में मरजावां’ और ‘नागिन 3’ है।