इंगलैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की शुरुआत गुरुवार 12 अगस्त से होने जा रही है। इस मैच के लिए इंग्लैंड और भारत दोनों ही टीमें बदलाव के साथ उतरने वाली है। जानकारी के मुताबिक भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर चोटिल हैं जबकि इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड भी दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। भारत के प्लेइंग इलेवन में स्पिनर आर अश्विन की वापसी हो सकती है। चलिए जान लेते है लार्ड्स टेस्ट में कैसा हो सकता है भारत का प्लेइंग इलेवन।
रोहित और राहुल की ओपनिंग जोड़ी
भारतीय टीम को पिछले मैच मे रोहित शर्मा और केएल राहुल ने सधी शुरुआत दिलाई थी। मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के बाद राहुल को जो मौका दिया गया था उसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। अब मयंक के फिट होने के बाद भी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव की उम्मीद कम है।
पुजारा, कोहली और रहाणे
नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में भारतीय मिडिल आर्डर पूरी तरह से लड़खड़ा गया था। चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे तीनों ही सस्ते में आउट हुए थे। लाड्स टेस्ट में ये सभी सीरीज की नई शुरुआत करना चाहेंगे।
रिषभ पंत विकेटकीपर
पिछले कुछ महीनों में शानदार फॉर्म दिखाने वाले विकेटकीपर रिषभ पंत ने नॉटिंघम टेस्ट में भी तेज शुरुआत की थी लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इस मैच में वह विकेट के पीछा काफी शानदार थे। इरादा बल्ले से भी टीम को योगदान करने का होगा।
अश्विन और जडेजा की स्पिनर जोड़ी
शार्दुल ठाकुर को चोटिल होने और लाड्स की पिच के स्पिनर की मददगार होने के बाद संकेत यही हैं कि आर अश्विन की प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी। रविंद्र जडेजा और अश्विन की जोड़ी दूसरे मैच में असरदार साबित हो सकती है। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच के लिए स्पिनर मोईन अली को वापस बुलाया है जिससे साफ इशारे मिल रहे हैं कि पिच कैसे हो सकती है।
तेज गेंदबाजी तिकड़ी
अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ जोशीले मोहम्मद सिराज इंग्लैंड में काफी असरदार साबित हो रहे हैं। पहले मैच में इन तीनों ने असरदार गेंदबाजी की थी। लार्ड्स में भी इस तिकड़ी से ऐसे ही शानदार खेल की उम्मीद रहेगी।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बु्मराह और मोहम्मद सिराज