NHM UP CHO Admit Card 2021 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (CHO) की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं। NHM UP द्वारा CHO भर्ती परीक्षा का आयोजन सितंबर 2021 माह के दौरान किया जाना है। जिन उम्मीदवारों ने यूपी एनएचएम द्वारा निकाली गयी 2800 सीएचओ भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट, upnrhm.gov.in पर एक्टिव किये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड को एडमिट कार्ड पेज पर भरना होगा।
दो घंटे की होगी कंप्यूटर आधारित परीक्षा
यूपी एनएचएम नें 2800 सीएचओ की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट- सीबीटी) मोड में किया जाएगा। परीक्षा के लिए दो घंटे की अवधि निर्धारित है। परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसमें 80 अंक और 20 अंक के दो सेक्शन होंगे। पहला सेक्शन में उम्मीदवारों की प्रोफेशनल नॉलेज को चेक करने के लिए होगा और दूसरे सेक्शन में जनरल एप्टीट्यूड, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और बेसिक कंप्यूटर नॉलेज से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित हैं और परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं है। परीक्षा में प्रश्न-पत्र की भाषा अंग्रेजी और हिंदी दोनो होगी। हालांकि, हिंदी भाषा में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर अंग्रेजी भाषा में सम्बन्धित प्रश्न को वैध और अंतिम माना जाएगा।
सफल घोषित होने के लिए न्यूनतम कट-ऑफ
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर्स की भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार सीबीटी में सफल घोषित होने के लिए जनरल (अनारक्षित) और EWS कटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 33 फीसदी यानि 33 अंक अर्जित करने होंगे। इसी प्रकार ओबीसी (NCL) उम्मीदवारों को कम से कम 30 फीसदी यानि 30 अंक और SC/ST/PwD उम्मीदवारों को कम से कम 24 फीसदी यानि 24 अंक प्राप्त करने होंगे। विभिन्न कटेगरी के अनुसार न्यूनतम अंकों से अधिक प्राप्तांकों वाले उम्मीदवारों की तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए आमंत्रित किया जाएगा।