टीवी का पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ हमेशा से ही दर्शकों का पसंदीदा शो रहा है। इस शो में हिस्सा लेकर अबतक न जानें कितने लोगों ने अपने अधूरे सपने को पूरा किया है। ये शो न सिर्फ कंटेस्टेंट के ज्ञान को बढ़ाता है बल्कि उन्हें मालामाल भी करता है। हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन होस्टेड ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 13 भी काफी सुर्खियों में बना हआ है। केबीसी के इस सीजन को इसका पहला कोरोड़पति भी मिल गया है। केबीसी का एक नया सेगमेंट भी शुरु हुआ है जिसका नाम है ‘शानदार शुक्रवार’। इस सेगमेंट में अब आने वाले शुक्रवार को बॉलीवुड की दो जाने मानें सितारे हॉट सीट पर नजर आएंगे। ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण और कोरियोग्राफर, फिल्ममेकर फराह खान बतौर गेस्ट बनकर पहुंचेगीं। इस दौरान का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें दोनों बिग बी के साथ काफी मस्ती करती नजर आ रही हैं।
कौन बनेगा करोड़पति 13’ के आने वाले सेगमेंट ‘शानदार शुक्रवार’ का प्रोमो sonytvofficial के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण और कोरियोग्राफर, फिल्ममेकर फराह खान बैठी नजर आ रही हैं। इस दौरान बिग बी उनके काफी मस्ती मजाक करते दिख रहे हैं। वह फराह खान से कहते हैं कि कभी आपको ऐसा नहीं लगा कि मैं आपको अपनी फिक्चर में लेना चाहती हूं। इस पर फराह करती हैं कि सर आप तो सबका ड्रीम होते हैं। इस पर फराह आगे कहती हैं कि चलिए अभी हम एक सीन करते हैं। फिर क्या था दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म का फेमस डॉयलॉग ‘एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानों’ बोलना शुरु कर देती हैं। वहीं बिग बी भी दीपिका को फॉलो करने लगते हैं इस पर दीपिका उनसे कहती हैं पहले सुनिए फिर बोलिए। इस पर बिग बी उनसे माफी मांगते हैं। बस फिर क्या था बिग बी अपने ही स्टाइल में इस डॉयलॉग को बोलना शुरु कर देते हैं। ये काफी मजेदार वीडियो है।
बता दें कि इससे पहले ‘शानदार शुक्रवार’ में क्रिकेट जगत के दो धुरंधर खिलाड़ी ने हॉट सीट की शोभा बढ़ाई थी। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली थे। दोनों ने खूब मस्ती की थी। इसका प्रोमो भी काफी चर्चा में रहा था।