Delhi Rain Today: दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश, उत्तराखंड सहित इन राज्यों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

Delhi Rain Today: एक बार फिर से दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज हुई है।

राजाजी मार्ग में बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ कई इलाकों में हल्की बारिश होगी।

बता दें कि मानसूनी बारिश के चलते देश के अधिकतर हिस्सों में मौसम सुहाना है तो कहीं बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। प्रत्येक दिन देश के किसी ना किसी कोने में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया जा रहा है। आज भी देश के अधिकतर हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया या है। दक्षिण पश्चिम मानसून के एकबार फिर सक्रिय होन पर देश के कई राज्‍यों में भारी बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है।

फिर से सक्रिय हुआ मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून के पुन: सक्रिय होने से अगले तीन दिनों के दौरान दक्षिण, पश्चिम और उत्तर भारत के कई हिस्‍सों में भारी बारिश हो सकती है। स्‍काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक,  पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के चलते अगले 24 घंटों के दौरान कम दबाव का क्षेत्र विकसित होगा जिससे मौसम में बदलाव होगा।

अगले दिन तीनों तक दक्षिण के इन राज्यों में होगी जमकर बारिश

रिपोर्ट के मुताबिक, अगले तीन दिनों के दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि,  इसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी आएगी। इसके अलावा 9 सितंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर पंजाब, जम्मू-कश्मीर और पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान है।

इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट 

इसके इतर ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं। सात से नौ सितंबर तक उत्तरी मराठवाड़ा, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण और गुजरात क्षेत्र में भी बारिश होने की संभावना है।

जानें-दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल

इसके अलावा अगर बात दिल्ली-एनसीआर की करें तो यहां पर भी फिलहाल बारिश का दौर रुक हुआ है। हालांकि मौसम विभाग की तरफ से कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले पांच दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।