T20I क्रिकेट में 99 पर आउट होने वाले तीनों बल्लेबाज हैं इंग्लैंड के, जानिए कौन-कौन हैं वो

 क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में शतक लगाना बल्लेबाज के लिए गर्व की बात होती है, लेकिन कोई खिलाड़ी नाइटीज या फिर 99 के स्कोर पर आउट हो जाए या नाबाद पवेलियन लौटे तो उसे कितना अफसोस होता होगा। टेस्ट, वनडे और फटाफट क्रिकेट टी20 में कई बार ऐसा हुआ है, लेकिन बात टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की हो तो इसमें सिर्फ तीन बल्लेबाज ही ऐसे हैं जो अब तक 99 के स्कोर तक तो पहुंचे, लेकिन शतक नहीं लगा पाए। वो या तो आउट हो गए या फिर नाबाद पवेलियन लौटे। कमाल की बात ये है कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा सिर्फ इंग्लैंड के बल्लेबाजों के साथ ही हुआ है।

टी20 इंटरनेशनल मैचों में 99 के स्कोर तक पहुंचकर शतक नहीं लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहला नाम इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स का है। साल 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वो 99 रन पर आउट हो गए और शतक नहीं लगा पाए। इस लिस्ट में दूसरा नाम ल्यूक राइट का है जो 2012 में ही अफगानिस्तान के खिलाफ 99 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे और शतक से चूक गए। वहीं आठ साल के बाद 2020 में इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में 99 रन पर नाबाद रहे और उनकी टीम को जीत मिल गई और वो शतक से एक रन दूर रह गए।

इंग्लैंड के अलावा अन्य किसी देश के बल्लेबाज के साथ अब तक ऐसा नहीं हुआ है जो 99 रन तक पहुंचकर शतक नहीं लगा पाए हैं। हालांकि नाइटीज पर कई बल्लेबाज आउट हुए हैं या फिर नाबाद रहते हुए पवेलियन लौटे हैं। बहरहाल ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों के नाम पर ही दर्ज है।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 99 पर पहुंचकर शतक नहीं लगा पाने वाले तीन बल्लेबाज-

एलेक्स हेल्स विरुद्ध वेस्टइंडीज (2012)- 99 रन

ल्युक राइट विरुद्ध अफगानिस्तान (2012)- 99* रन

डेविड मलान विरुद्ध साउथ अफ्रीका (2012)- 99* रन