इससे पहले आज, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और टीआरएस की एमएलसी के कविथा ने कहा कि उनकी पार्टी को आज जीएचएमसी चुनावों में 100 से अधिक सीटें जीतने में सफल होगी। चुनाव के दौरान भाजपा के कई बड़े नेता प्रचार करने आए और कई झूठे दावे किए। मेयर का पद इस बार महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित है। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए बैलट पेपर से चुनाव कराए गए। हैदराबाद नगर आयुक्त में, 2016 की तुलना में 817 नए मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। 2,146 सामान्य मतदान केंद्र, 1,517 संवेदनशील मतदान केंद्र, और 167 हाइपरसेंसिटिव मतदान केंद्र हैं। पिछले जीएचएमसी चुनाव में, तेलंगाना राष्ट्र समिति ने 99 वार्डों में जीत हासिल की थी। एआइएमआइएम ने 44 सीटें और शेष सात वार्ड अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीते थे।

अमेरिका के नवनिर्वाति राष्‍ट्रपति ने सार्वजनिक रूप से ऐलान किया कि कोरोना महामारी की वैक्‍सीन प्रत्‍येक अमेरिकी नागरिक को सुलभ होगी। उन्‍होंने कहा कि वह प्रत्‍येक नागरिक को कोरोना का टीका लगवाएंगे। बाइडन ने कहा कि अगले महीने राष्‍ट्रपति पद का शपथ लेने के बाद भी एंथोनी फौसी को कोरोना महामरी के शीर्ष सलाहकार के पद से नहीं हटाएंगे। वह अपने पद पर विराजमान रहेंगे। इसके पूर्व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शस डिसीज के निदेशक और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोनो वायरस टास्क फोर्स के एक सदस्य फौसी ने महामारी को लेकर बाइडन की टीम के साथ मुलाकात की।

यह उम्‍मीद की जा रही थी कि बाइडन प्रशासन में एंथोनी फौसी को हटाया जा सकता है। फौसी की कोरोना वायरस टास्‍क फोर्स की जिम्‍मेदारी को यथावत रखकर बाइडन ने यह संदेश दिया है कि वह भेदभाव की भावना से नहीं काम करेंगे। अमेरिका में उप राष्‍ट्रपति के लिए निर्वाचित कमला हैरिस के साथ साक्षात्‍कार में बाइडन ने 908 अरब डॉलर के बिल को पार‍ित करने के लिए कांग्रेस से आग्रह किया है। उन्‍होंने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान राहत प्रदान करने के लिए एक शुरुआत के रूप में देखा जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि लोगों के अंदर कोरोना वायरस का भय है। वह दर्द में हैं।

कोरोना महामारी से निपटने के लिए बाइडन के सलाहकार बोर्ड के सह अध्‍यक्ष मार्सेला नुनेज स्मिथ प्रशासन में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका में नए वैक्‍सीन के लाखों खुराक वितरित करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र और कॉरपोरेट क्षेत्र मिलकर काम करेंगे। वैक्‍सीन वितरण में दोनों की अहम भूमिका होगी। अमेरिका के एक अमीर व्‍यवसायी जिस्‍म इस ऑपरेशन में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेंगे।