प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को महोबा व झांसी में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रात करीब नौ बजे विशेष विमान से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। प्रधानमंत्री तीन दिवसीय दौरे पर राजधानी आए हैं। प्रधानमंत्री शनिवार व रविवार को गोमतीनगर विस्तार स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) व पुलिस महानिरीक्षकों (आइजी) के 56वें वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वह शनिवार को करीब 10 घंटे तक पुलिस के मुख्यालय में रहेंगे। इस दौरान राज्यों एवं सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष पुलिस अफसरों के साथ कई गंभीर मुद्दों पर मंथन होगा।
लखनऊ एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा.दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक व अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री राजभवन पहुंचे। राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रधानमंत्री को पुष्प व अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुज्पांजलि अर्पित की।
पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार सुबह करीब 56वें पुलिस महानिदेशक, महानिरीक्षक सम्मेलन में शामिल होंगे। शाम के सात बजे तक पीएम डीजी कॉन्फ्रेंस में रहेंगे। इसके बाद वह शाम 7:15 से 7:45 तक राजभवन में रहेंगे। इस दौरान राज्यों एवं सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष पुलिस अफसरों के साथ कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा होगी। रात करीब 8 बजे पीएम डिनर के लिए दोबारा पुलिस मुख्यालय आएंगे, जहां वह नौ बजे रुकेंगे। यह सभी कार्यक्रम पुलिस मुख्यालय के नौवें तल स्थित डीजीपी ऑफिस में आयोजित होंगे। डिनर के बाद पीएम करीब सवा नौ बजे फिर राजभवन पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। 21 नवंबर की सुबह पीएम करीब 9:20 पर डीजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए पुलिस मुख्यालय पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ देश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी साइबर अपराध, आतंकवाद विरोधी चुनौतियों, वामपंथी उग्रवाद, मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के नई तरीकों से लेकर जेल सुधार व पुलिस आधुनिकीकरण से जुड़े अन्य मुद्दों पर मंथन करेंगे। देश की आंतरिक सुरक्षा पर सिलसिलेवार चर्चा होगी।
पहले यहां हुए सम्मेलन : वर्ष 2014 से इस वार्षिक सम्मेलन को आयोजन दिल्ली के बाहर आरंभ किया गया है। पहले यह सम्मेलन परंपरागत रूप से दिल्ली में ही आयोजित होता था। बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते डीजीपी सम्मेलन का वर्चुअल आयोजन हुआ थाा। इससे पूर्व वर्ष 2014 में गुवाहाटी, वर्ष 2015 में कच्छ, वर्ष 2016 में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद, वर्ष 2017 में बीएसएफ अकादमी टेकनपुर, वर्ष 2018 में केवडिय़ा व वर्ष 2019 में आइआइएसईआर, पुणे में डीजीपी सम्मेलन आयोजित हो चुका है।