आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) में अज्ञात बीमारी के कारण सैंकड़ों लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इन मरीजों के इलाज के दौरान जांच के लिए आए ब्लड सैंपल में निकेल (nickel) व शीशों (lead) के पार्टिकल्स पाए गए। यह जानकारी भारतीय अधिकारियों (Indian authorities) ने मंगलवार को दी। नई दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) के डॉक्टरों व अन्य डॉक्टरों की टीम इस बीमारी का कारण पता लगाने में जुटी है। इस अज्ञात बीमारी के कारण पिछले कुछ दिनों में 400 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं वहीं एक की मौत हो चुकी है।
आंध्रप्रदेश सरकार ने मंगलवार को बताया कि एम्स टीम ने इन मरीजों के ब्लड सैंपल में शीशे और निकले को चिन्हित किया है। बता दें कि यहां के एक अन्य अस्पताल में इस बीमारी पर रिसर्च जारी है।