ठंड, कोहरे और वायु प्रदूषण दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मिली राहत, जानिये- ताजा एक्यूआइ

दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को पिछले कई दिनों से ठंड, कोहरे और वायु प्रदूषण से राहत मिली हुई है। यह सिलसिला सोमवार को भी जारी है। सिस्टम आफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) इंडिया के अनुसार, राजधानी दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता स्तर 149 दर्ज किया गया, जो लोगों के लिए राहत की बात है। कमोबेश एनसीआर के शहरों में भी राहत बरकरा है। दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीबादाद, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल शहर में भी वायु गुणवत्ता स्तर 150 के आसपास बना हुआ है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले दो दिनों के दौरान 20 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक की गति से चल रही हवाओं के चलते दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदूषण हवा से राहत मिली हुई है। इस पूरे सप्ताह लोगों को यह राहत मिलती रहेगी, क्योंकि 21 फरवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके बाद हवाएं चलेंगी और वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी।

दिल्ली एनसीआर में तीसरे दिन मध्यम श्रेणी में रही हवा की गुणवत्ता

दिल्ली एनसीआर में लगातार दूसरे दिन यानी सोमवार को भी हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में है। सफर इंडिया के अनुसार, 21 फरवरी को हवा की गति कम होने के कारण एयर इंडेक्स थोड़ा बढ़ सकता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार रविवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 172 दर्ज किया गया। एक दिन पहले दिल्ली का एयर इंडेक्स 180 दर्ज किया गया था। एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 179, गाजियाबाद का एयर इंडेक्स 192, ग्रेटर नोएडा का 130 और नोएडा का एयर इंडेक्स 142 दर्ज किया गया। गुरुग्राम का एयर इंडेक्स 201 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में है। बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर के शहरों हालात इसी तरह बने रहेंगे और मौसमी मिजाज के मुताबिक, वायु गुणवत्ता स्तर में परिवर्तन होगा रहेगा।