पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में स्थित कूड़े के पहाड़ पर सोमवार सुबह लगी आग लगातार चौथे दिन यानी बृहस्पतिवार को भी नहीं बुझ पाई है। इसके धुएं से आसपास कई किलोमीटर के दायरे में रहने वाले यूपी और दिल्ली के लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है।
गाजीपुर के आग मामले में ईडीएमसी पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का निर्देश
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) से कहा कि गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। दिल्ली सचिवालय में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हमने डीपीसीसी से इस अग्नि कांड को लेकर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा था। डीपीसीसी ने वह रिपोर्ट प्रस्तुत की है, जो नगर निगम की लापरवाही की ओर इशारा करती है। रिपोर्ट साइट पर पुराने कचरे के बायोमाइनिंग की धीमी गति के बारे में बताती है। वहां 25 के स्थान पर केवल 21 ट्रामेल का इस्तेमाल किया जा रहा है।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि लैंडफिल साइट पर अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश रोकने के लिए सीपीसीबी की गाइडलाइंस के अनुसार चहारदीवारी का निर्माण भी पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इन्हीं खामियों को देखते हुए डीपीसीसी को नगर निगम पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाने और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा कि हमने चार अप्रैल को संबंधित विभागों की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाने का फैसला किया है, ताकि लैंडफिल साइटों पर कचरा जलाने और आग की घटनाएं रोकने के लिए अभियान चलाने की योजना बनाई जा सके। इस बैठक में पर्यावरण विभाग, राजस्व विभाग, पीडब्ल्यूडी, डीडीए, एमसीडी, एनडीएमसी, दमकल विभाग और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
दिल्ली विस की पर्यावरण समिति ने ईडीएमसी कमिश्नर को भेजा समन
दिल्ली विधानसभा की पर्यावरण समिति की चेयरपर्सन और विधायक आतिशी ने कहा कि विस की पर्यावरण समिति ने गाजीपुर लैंडफिल साइट के आग मामले में ईडीएमसी कमिश्नर और डीपीसीसी के चेयरमैन को समन भेजा है। ईडीएमसी आयुक्त को यह पूछने के लिए तलब किया है कि गाजीपुर लैंडफिल साइट को साफ करने और आग को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। इसके साथ ही कमेटी के सामने चार अप्रैल को पेश होने से पहले ईडीएमसी के कमिश्नर से 6 सवालों के जवाब भी मांगे गए हैं। ईडीएमसी कमिश्नर को गाजीपुर लैंडफिल साइट पर रोजाना लाए जा रहे कूड़े की मात्र बताने को कहा है। इसके अलावा रोजाना किए जा रहे कूड़े के निस्तारण की मात्र बताने, साइट पर आग लगने का कारण बताने, दो साल में गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग लगने का आंकड़ा बताने को कहा है।