The Kashmir Files: कश्मीरी पंडितों के दर्द को अपनी फिल्म ‘फिल्म द कश्मीर फाइल्स’ के जरिए लोगों के सामने लाने वाले विवेक अग्निहोत्री इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बनें हुए हैं। विवेक की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी इतिहास रच रही है। हर दिन इसके बढ़ते आंकड़ों ने हर किसी को हैरान किया। RRR जैसी फिल्म की रिलीज के बाद भी ‘फिल्म द कश्मीर फाइल्स’ की यह फिल्म लगातार कमाई किए जा रही है। इस फिल्म ने 19 दिन में 234.03 करोड़ कमा डाले हैं। वहीं 200 करोड़ क्लब में अपनी फिल्म की एंट्री को लेकर विवेक अग्निहोत्री काफी गदगद नजर आ रहे हैं। इसी बीच पहली बार फिल्म की कमाई पर उनका रिएक्शन भी सामने आ चुका है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विवेक अग्निहोत्री का वायरल हो रहा वीडियो फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। बता दें कि बीते बुधवार को विवेक मुंबई के जूहू में एक सलून के बाहर स्पॉट किए गए। इस दौरान मीडिया फोटोग्राफर्स ने उन्हें अपने कैमरे में कैद करने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया। इस दौरान हर कोई विवेक को उनकी फिल्म की सफलता के लिए बधाई देता नजर आर रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स विवेक से ‘द कश्मीर फाइल्स’ के 200 करोड़ी होने की बात कर रहा है। इस पर वह बोलते हैं, ‘यार पैसे की बात नहीं है…लोगों के दिल जुड़ गए यही काफी है।’
विवेक के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं विवेक ने फिल्म की कमाई को लेकर जो जवाब दिया है सोशल मीडिया पर उसकी काफी सराहना की जा रही है। अबतक इस वीडियो को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं इस पर कमेंट कर फैंस उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं।