स्टार प्लस का सुपर हिट शो अनुपमा छोटे पर्दे के बेहद लोकप्रिय शोज में शामिल है। अपनी लोकप्रियता के चलते शो अक्सर टीआरपी लिस्ट में भी अव्वल रहता है। इस शो के फैंस के लिए अब एक ऐसी खबर आयी है, जो उन्हें खुश कर देगी। अनुपमा की मौजूदा कहानी तो आप धारावाहिक में देख ही रहे हैं, मगर अनुपमा की जिंदगी का एक हिस्सा ऐसा भी है, जिससे बहुत लोग अनजान हैं। अनुपमा की यह अनसुनी कहानी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीरीज के रूप में रिलीज होने वाली है। शो का नाम अनुपमा- नमस्ते अमेरिका है। शो की कहानी 2007 में सेट की गयी है, जब अनुपमा 28 साल की थी।
धारावाहिक में अनुपमा का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने सीरीज अनुपमा- नमस्ते अमेरिका का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें वो कहती हैं- ”जिंदगी में कुछ करने के लिए, कुछ बनने के लिए जिंदगी ही हमें कई सारे मौके देती है। उसके बाद आपकी मर्जी, आपकी च्वाइस कि उस मौके को आप एक खूबसूरत सी कहानी बनाएं या उस मौके को एक किस्सा समझकर भूल जाएं। मेरी जिंदगी में भी कई साल पहले एक ऐसा मौका आया था, एक्टर बनने का मौका। तब अगर मैं डर जाती, हार जाती तो आपके सामने आपकी अनुपमा बनकर खड़ी नहीं होती।
पता है? अनुपमा के जीवन में भी 17 साल पहले ऐसा ही मौका आया था, अपने सपनों को जीने का, अपनी पहचान बनाने का, अपने हुनर से अपनी जिंदगी बदल देने का। कहानी बहुत ही स्पेशल है, कभी किसी ने नहीं सुनी। इसलिए सोचा, क्यों ना इस स्पेशल कहानी को स्पेशल जगह पर बताया जाए। अनुपमा- नमस्ते अमेरिका। एक बहुत ही स्पेशल शो जो दिखायी देगा सिर्फ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर। 17 साल पहले की एक अनसुनी कहानी, जिसने 28 साल की अनुपमा की जिंदगी बदल दी।”
शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 25 अप्रैल से स्ट्रीम किया जा रहा है। इस प्रीक्वल मिनी सीरीज में 11 एपिसोड्स होंगे। हालांकि, अभी स्टार कास्ट और बाकी डिटेल्स का इंतजार है।