Petrol-Diesel Price Today In UP: उत्‍तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम छू रहे आसमान, 15 द‍िनों में 13वीं बार अब तक 9 रुपये से अध‍िक की बढ़ोतरी

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल तथा डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। आज 15वें द‍िन यूपी के शहरों में पेट्रोल तथा डीजल के दाम 13वीं बार बढ़े हैं। हर रोज बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम से आम आदमी परेशान है। प‍िछले 15 दिनों में करीब-करीब 9 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी ने कई जिलों में पेट्रोल के दाम 103 रुपये प्रत‍िलीटर के पार कर द‍िए हैं। तेल कंपन‍ियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की है।

बता दें क‍ि सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 40-40 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए थे। वाहन ईंधन कीमतों में 22 मार्च से अब तक 13वीं वृद्धि है। इससे पहले करीब साढ़े चार माह तक वाहन ईंधन के दाम नहीं बढ़ाए गए थे। इन 12 दिन में पेट्रोल लगभग 9 रुपये लीटर महंगा हुआ है।

जान‍िए कुछ प्रमुख शहरों में आज के दाम

प्रयागराज में भी आज फुटकर में पेट्रोलियम पदार्थों के रेट बढ़े। पेट्रोल और डीजल मंगलवार को यहां 80-80 पैसे बढ़ गया है। बढ़े रेट के बाद पेट्रोल 104.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ जबकि डीजल का दाम 96.30 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कल साेमवार को पेट्रोल 103.80 रुपये प्रति लीटर था और डीजल 95.50 रुपये प्रति लीटर था।

मेरठ में 15 वें दिन यानी मंगलवार को मेरठ में पेट्रोल के दाम 104.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.76 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इस प्रकार मंगलवार को पेट्रोल के दाम 80 पैसे और डीजल के दाम भी 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं।

बरेली में मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे की बढ़ौत्तरी हुई है। अब पेट्रोल का दाम जहां 104.55 पैसे प्रति लीटर हो गया है, वहीं डीजल का रेट भी 96.12 पैसे प्रति लीटर हो गया है। गौरतलब है कि एक दिन पहले इनकी कीमतों में 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ौत्तरी हुई थी। जिसके बाद पेट्रोल का रेट 103.75 रुपये प्रति लीटर हो गया था। जबकि डीजल का दाम 94.55 रुपये प्रति लीटर हो गया था।

ताजनगरी आगरा में आज से पेट्रोल 104.23 रुपये और डीजल 94.78 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। नए रेट मंगलवार सुबह छह बजे से प्रभावी हो गए हैं।

इटावा में आज पेट्रोल-डीजल के दामों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। अब पेट्रोल 104.84 रुपये और डीजल 96.38 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

हाथरस में आज पेट्रोल-डीजल के दामों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। अब पेट्रोल 104.34 रुपये और डीजल 95.88 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

कासगंज में आज पेट्रोल-डीजल के दामों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। अब पेट्रोल 104.85 रुपये और डीजल 96.34 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

रोज सुबह तय होती हैं कीमतें : देश में पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें हर रोज सुबह में बदलती हैं। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। भारत की प्रमुख कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल की कीमतों में 60 फीसदी हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में यह 54 फीसदी होता है। पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है। डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होता है, यह कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और विदेशी मुद्रा रेट के आधार पर तय होती हैं।