कंगना रनोट के शो ‘लॉक अप’ में हाल ही में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री करने वाली कंटेस्टेंट मंदाना करीमी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। शो में उन्होंने आजमा फलाह के साथ बात करते हुए अपनी टूटी हुई शादी के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने अपने एक्स हसबैंड पर गंभीर आरोप लगाया। मंदाना ने बताया कि उनके एक्स हसबैंड अब तक उन सभी के साथ हमबिस्तर हो चुके हैं जिन्हें वह जानती हैं।
‘लॉक अप’ में आजमा फलाह से बात करते हुए मंदाना ने कहा, ’27 साल की उम्र में मेरी शादी हो गई। हमने ढाई साल तक एक-दूसरे को डेट किया। इसके बाद सगाई हुई और हम सात महीने तक साथ रहे और शादी कर ली। हम काफी लंबे समय से अलग ही रह रहे थे। तलाक तो अभी हुआ है 2021 में। हम अलग थे और इन चार सालों में वह उन सभी लोगों के साथ सोया जिनको मैं जानती थी।’
मंदाना की बात सुन आजमा शॉक्ड हो जाती हैं और पूछती है कि क्या ‘इनमें दोस्त भी थे?’ इस पर मंदाना कहती हैं कि ‘मेरे पास दोस्त नहीं हैं।’ आजमा फिर पूछती हैं कि उनके पति ने पहले तलाक की बात क्यों नहीं की? इस पर मंदाना करीमी कहती हैं कि यह उनके सीक्रेट का हिस्सा है क्योंकि कोई भी इस बारे में नहीं जानता है।
इसके बाद मंदाना आजमा से शादी के बाद अपनी लाइफ में आने वाले बदलाव के बारे में बताती हैं। वह कहती हैं, ‘शादी से पहले मेरे बॉयफ्रेंड की मां मुझे फूल और डोनट्स भेजा करती थी। हम शॉपिंग के लिए साथ जाते थे, पार्टी करते थे। वह हर बार कोशिश करती थी कि मैं कहीं भी अकेले ना जाऊं। अगर मैं अकेले जाती भी थी तो वह हर किसी को फोन लगाती थी कि मैं सच में वहां पर हूं भी या नहीं।’
मंदाना ने शादी के बाद की स्थिति के बारे में बताते हुए कहा, ‘सब कुछ शादी के बाद अचानक से बदल गया कि सिर्फ सलवार कमीज पहनो और मंदिर के सामने बैठी रहो। वह मुझे मेरी अनमैरिड सहेलियों से बात भी नहीं करने देती थी, उन्हें वह बुरे प्रभाव वाली लड़कियों के रूप में लेबल करती थीं। तब मुझे एहसास हुआ कि परिवार के लोग कैसे भी हो…अगर आपका पार्टनर आपको सपोर्ट नहीं करता है तो आप कहीं के भी नहीं रहते हो।’
आपको बता दें कि मंदाना करीमी ने जनवरी 2017 में गौरव गुप्ता से शादी की थी। दोनों दो साल तक रिश्ते में रहे। इसके बाद मंदाना ने जुलाई 2017 में गौरव और उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया, लेकिन बाद में शिकायत वापस ले ली।