फिनलैंड के नाटों में शामिल होने की चर्चाओं के बीच रूस की बड़ी कार्रवाई, प्राकृतिक गैस की आपूर्ति रोकी

फिनलैंड के नाटो में शामिल होने की चर्चाओं के बीच रूस ने बड़ी कार्रवाई की है। रूस ने फिनलैंड को दी जाने वाली प्राकृतिक गैस की सप्लाई रोक दी है।

फिनिश ऊर्जा कंपनी गैसम के मुताबिक, फिनलैंड को प्राकृतिक गैस की रूसी आपूर्ति शनिवार को रोक दी गई थी। नॉर्डिक देश द्वारा रूबल में भुगतान करने से इनकार करने के बाद यह कदम उठाया गया।

गैसम ने बताया कि बाल्टिक कनेक्टर पाइपलाइन के माध्यम से अब गैस की आपूर्ति की जाएगी, जो फिनलैंड को एस्टोनिया से जोड़ती है।

गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन जंग से पैदा हुए हालात को देखतेहुए नार्थ अटलांटिक ट्रीटी आर्गनाइजेशन (NATO) की सदस्‍यता का विस्तार किया जा रहा है। फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन और प्रेसिडेंट सौली नीनिस्टो पहले ही निश्चित कर चुके हैं कि उनका देश NATO सदस्‍यता के लिए पूरी तरह से तैयार है।