साउदर्न कमांड हेडक्वार्टर मिलिट्री हॉस्पिटल, अहमदनगर (महाराष्ट्र) में ग्रुप सी पदों पर 67 वैकेंसी निकाली गई हैं। इन पदों के लिए आवेदन पत्र भरकर डाक से भेजना होगा। आवेदन 31 जुलाई तक पहुंच जाना चाहिए।
वैकेंसी डिटेल्स
यहां कुक के 10 और वार्ड सहायिका के 57 पदों पर भर्ती होगी। कुल 67 पदों में से 28 अनारक्षित हैं। 12 पद एससी, एक पद एसटी, 14 ओबीसी और 12 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।
योग्यता
उम्मीदवारों को कुक पद के लिए से कम से कम 10 वीं पास होना जरूरी है। साथ ही उसे कुकिंग का नॉलेज हो। सहायिका पद के लिए 10वीं पास होना चाहिए। बतौर दाई कम से कम तीन साल का अनुभव भी जरूरी है।
आयु सीमा
18 से 25 वर्ष। कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा।
कैसे करें आवेदन
आवेदन पत्र भरकर उसके साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, सेल्फ एड्रेस एनवलप लगाने होंगे। एक 100 रुपये का पोस्टल ऑर्डर भी लगाना होगा जो कि ‘द कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल अहमदनगर’ के फेवर में होगा। आवेदन पत्र के साथ शिक्षा संबंधी डिटेल्स की कॉपी, बर्थ सर्टिफिकेट, डोमिसाइस सर्टिफिकेट व जाति प्रमाणपत्र की कॉपी भी अटैच करना होगी।
आवेदन पत्र का पैटर्न रोजगार समाचार अखबार 18 जून-24 जून के एडिशन से देख सकते हैं। आवेदन इस पते पर भेजें – The Presiding Officear (BOO-III), HQ Southern Command c/o Military Hospital Ahmednagar