जसप्रीत बुमराह व मो. सिराज को दी गई गालियां, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने दर्ज कराई शिकायत

 India vs Australia: सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे व तीसरे दिन जो वाकया हुआ वो जैंटलमैन गेम क्रिकेट को शर्मशार करने वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम मजबूत स्थिति में दिख रही है, लेकिन खेल के दौरान जो कुछ मैदान पर हुआ उसे कहीं से भी सही नहीं कहा जा सकता। दरअसल दूसरे व तीसरे दिन जब भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी उस दौरान टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह व मो. सिराज को स्टेडियम में मौजूद दर्शकों द्वारा गालियां दी गई साथ ही नस्लभेदी टिप्पणी भी इन पर की गई।

इस मामले के सामने आने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इसकी शिकायत मैच रेफरी के पास दर्ज कराई है। क्रिकबज के रिपोर्ट के मुताबिक सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे व तीसरे दिन दर्शकों ने दोनों तेज गेंदबाजों पर नस्लभेदी टिप्पणी की। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम के बाहर बुमराह व सिराज समेत टीम इंडिया के अधिकारी आइसीसी और स्टेडियम सुरक्षा अधिकारियों के साथ बातचीत करते नजर आए। यही नहीं टीम इंडिया के कार्यवाहर टेस्ट कप्तान अजिंक्य रहाणे व आर अश्विन भी इस मामले पर अंपायर पॉल विल्सन व पॉल राफेल से बात करते दिखे। रिपोर्ट के मुताबिक नशे में धुत्त कुछ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस के एक ग्रुप ने ऐसा किया।

आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं और इस टीम की कुल बढ़त अब 197 रन की हो गई है। इससे पहले टीम इंडिया पहली पारी में 244 रन पर आउट हो गई थी जिसमें शुभमन गिल व चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक लगाए थे। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी यानी 131 रन के दम पर 338 रन बनाए। वहीं इस मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर रिषभ पंत व ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल भी हो गए। रिषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी रिद्धिमान साहा निभा रहे हैं।