रणबीर कपूर और उनकी मां नीतू कपूर को गणपति बप्पा का विसर्जन करते हुए स्पॉट किया गया। इस वीडियो में नीतू और रणबीर गणपति पूजन कर रहे हैं और धूम-धाम से बप्पा को विदाई दे रहे हैं। हालांकि इस दौरान कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट खहीं नजर नहीं आईं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस रणबीर और नीतू पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
रणबीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द आलिया के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।