यूपी : राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंचीं बुलंदशहर के खुर्जा, पॉटरी का किया निरीक्षण

प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज मंगलवार को सुबह करीब दस बजे खुर्जा पहुंचीं। वे यहां केंद्रीय कांच अनुसंधान केंद्र के अलावा प्रमुख पॉटरी का भ्रमण कर बैठक करेंगी। बाद में राज्‍यपाल खुर्जा की नीलकंठ पॉटरी में पहुंचीं और यहां पर उन्‍होंने पॉटरी व्‍यवसाय की जानकारी ली।

इसके पूर्व खुर्जा पहुंचने पर डीएम, एसएसपी के अलावा अन्‍य अफसरों ने राज्‍यपाल का स्‍वागत किया। इनके आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने खुर्जा पहुंच कर इंतजाम का जायजा लिया है। सुरक्षा के मद्देनजर 400 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया है।

राज्यपाल मंगलवार सुबह 10 बजे सडक मार्ग से खुर्जा के लोक निर्माण विभाग पहुंची। इसके बाद खुर्जा में ही उनके तमाम कार्यक्रम हैं। उनके आने व जाने के दौरान जगह-जगह रूट डायवर्जन किया जाएगा, ताकि उनके काफिले को दिक्कत न हो। अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि, राज्यपाल के दौरे को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।