नॉर्थ कोरिया ने मंगलवार को जापान की ओर बैलिस्टिक मिसाइल दागी। साउथ कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि नॉर्थ कोरिया ने अपने पूर्वी तट से एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी। एक हफ्ते के भीतर कोरिया का यह पांचवां मिसाइल परीक्षण है। 2017 के बाद नॉर्थ कोरिया की यह पहली मिसाइल है, जो जापान के ऊपर से गुजरी है।
मिसाइल जापान से करीब 3,000 किमी (1,860 मील) दूर प्रशांत महासागर में गिरी। नॉर्थ कोरिया की इस हरकत के बाद जापान में अलर्ट जारी किया गया है। मिसाइल लॉन्च की जानकारी के बाद जापान की सरकार ने सभी नागरिकों को सुरक्षित जगह पर जाने को कहा। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने लॉन्च को हिंसक व्यवहार बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।
जापान ने सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग बुलाई
जापान ने नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। जापानी सरकार से होक्काइडो आइलैंड के लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। साथ ही कई ट्रेनों का संचालन अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है। UN नॉर्थ कोरिया के बैलिस्टिक और परमाणु हथियारों के परीक्षण पर रोक लगा चुका है।
प्रतिबंध के बावजूद मिसाइल टेस्टिंग कर रहा नॉर्थ कोरिया
संयुक्त राष्ट्र यानी UN ने नॉर्थ कोरिया पर परमाणु और बैलिस्टिक हत्यारों की टेस्टिंग को लेकर प्रतिबंध लगाए हैं। आसान शब्दों में कहें तो नॉर्थ कोरिया परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण नहीं कर सकता है। इसके बावजूद लगातार मिसाइल टेस्ट किए जा रहे हैं। इससे पहले मई में भी मिसाइल टेस्ट किया गया था।
नॉर्थ कोरिया तेजी से बढ़ा रहा मिलिट्री बिल्डअप
नॉर्थ कोरिया अपने मिलिट्री बिल्डअप को तेजी से बढ़ा रहा है। बीते दिनों नॉर्थ कोरिया ने कई सारे मिसाइल टेस्ट किए हैं। इनमें एक नई प्रकार की लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल और एक हाइपरसोनिक मिसाइल लॉन्च शामिल है। APN न्यूज के मुताबिक, नार्थ कोरिया ने 2017 से लेकर अब तक 30 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है।
जापान ने सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग बुलाई
जापान ने नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। जापानी सरकार से होक्काइडो आइलैंड के लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। साथ ही कई ट्रेनों का संचालन अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है। UN नॉर्थ कोरिया के बैलिस्टिक और परमाणु हथियारों के परीक्षण पर रोक लगा चुका है।
प्रतिबंध के बावजूद मिसाइल टेस्टिंग कर रहा नॉर्थ कोरिया
संयुक्त राष्ट्र यानी UN ने नॉर्थ कोरिया पर परमाणु और बैलिस्टिक हत्यारों की टेस्टिंग को लेकर प्रतिबंध लगाए हैं। आसान शब्दों में कहें तो नॉर्थ कोरिया परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण नहीं कर सकता है। इसके बावजूद लगातार मिसाइल टेस्ट किए जा रहे हैं। इससे पहले मई में भी मिसाइल टेस्ट किया गया था।
नॉर्थ कोरिया तेजी से बढ़ा रहा मिलिट्री बिल्डअप
नॉर्थ कोरिया अपने मिलिट्री बिल्डअप को तेजी से बढ़ा रहा है। बीते दिनों नॉर्थ कोरिया ने कई सारे मिसाइल टेस्ट किए हैं। इनमें एक नई प्रकार की लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल और एक हाइपरसोनिक मिसाइल लॉन्च शामिल है। APN न्यूज के मुताबिक, नार्थ कोरिया ने 2017 से लेकर अब तक 30 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है।
हाल ही में नॉर्थ कोरिया ने खुद को न्यूक्लियर आर्म्ड स्टेट घोषित किया। इसके लिए नॉर्थ कोरिया ने नया कानून भी पारित किया। कानून के मुताबिक, अगर नॉर्थ कोरिया पर खतरा मंडराया तो वो खतरा पैदा करने वाले किसी भी देश पर परमाणु हमला कर सकता है। किम जोंग उन ने जुलाई में कहा था कि उनका देश अमेरिका और दक्षिण कोरिया से लड़ने के लिए न्यूक्लियर पावर का इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।