साउथ मेक्सिको के टोटोलेपन शहर में बंदूकधारियों ने मेयर कोनार्डो मेंडोजा समेत 18 लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद लॉ एंड ऑर्डर सिचुएशन को देखते हुए शहर में आर्मी की तैनाती की गई है।
BBC रिपोर्ट के मुताबिक मैक्सिको के सैन मेगुल टोटोलेपन के सिटी हॉल में गुरुवार को बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। गोलीबारी के कारण सिटी हॉल और उसके आसपास अफरातफरी मच गई। हमले में कुछ पुलिस के जवान भी मारे गए हैं।
पिता को भी सिटी हॉल में ले जाकर मारा
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मेंडोजा के पिता और पूर्व मेयर जॉन एकोस्टा को भी सिटी हॉल में ले जाकर मारा गया है। हमले का शक लॉस टेक्योलोरस गैंग पर गया है। इस गैंग ने हमले से कुछ दिनों पहले टेटेलोपन में वापसी की घोषणा की थी।
15 दिन में गोलीबारी की तीसरी घटना
मेक्सिको सिटी में 15 दिन के भीतर गोलीबारी की तीसरी घटना सामने आई है। 21 सितंबर को गुवानजाटो में एक हमले में 10 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 2 अक्टूबर को जेपोपेन में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत और 6 लोग घायल हो गए थे।