रेखा 68 साल की हुईं:गरीबी के कारण स्कूल छोड़ा, 13 की उम्र में फिल्मों में आईं, रिश्ते भी रहे अधूरे

रेखा… ये नाम आते ही एक ही चेहरा नजरों के सामने घूमता है। वो है फिल्म स्टार रेखा का। खूबसूरती की मिसाल कही जाने वाली रेखा आज 68 साल की हो गई हैं। चेहरे पर मुस्कुराहट, खूब सारी ज्वेलरी, महंगी साड़ी और दिलकश अदा…ये रेखा की पहचान रही है, लेकिन ये हमेशा से ऐसी नहीं थीं।

करियर की शुरुआत में अपने नैन-नक्श, रंग और शरीर की बनावट के कारण कई बार रिजेक्ट हुईं। फिल्मी पंडितों का कहना था इनका कोई करियर नहीं है। मगर वो ही रेखा 180 फिल्में, कई अवॉर्ड्स और करीब 331 करोड़ की नेटवर्थ के साथ आज भी एक्टिव हैं। 68 की रेखा का फिल्मी करियर करीब 5 दशक का हो गया है।

13 साल की उम्र में ही रेखा फिल्मों में आ गईं और तब से अब तक पूरी बुलंदी के साथ कायम हैं। रेखा का फिल्मी सफर जितना खूबसूरत रहा, निजी जिंदगी उतनी ही दुःख, चुनौती, संघर्ष और अकेलेपन से भरी हुई।