5G की एक्सपर्टीज शेयर करने को तैयार भारत:वित्त मंत्री बोलीं- हमारा 5G इंपोर्टेड नहीं, अन्य देशों को भी प्रोवाइड कर सकते हैं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि भारत अपनी 5G टेक्नोलॉजी की एक्सपर्टीज को देश दुनिया के अन्य देशों के साथ शेयर करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा की 5G के लिए कुछ क्रिटिकल पार्ट साउथ कोरिया जैसे देशों से जरूर लिए हैं, लेकिन टेक्नोलॉजी पूरी तरह स्वेदेशी है। ये इंपोर्टेड नहीं है। ये हमारा अपना प्रोडक्ट है।

5G पर भारत की उपलब्धि पर गर्व
सीतारमण ने कहा कि 5G सर्विसेज को हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनिंदा शहरों में लॉन्च किया था। 2024 के अंत तक देश के अधिकांश लोग इस टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने में सक्षम होंगे। 5G पर भारत की उपलब्धि पर हमें बेहद गर्व है।

वॉशिंगटन DC में है सीतारमण
जॉन्स हॉपकिन्स स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंटरनेशनल स्टडीज (SAIS) में छात्रों के साथ बातचीत में वित्त मंत्री ने ये बयान दिया। वित्त मंत्री इस वक्त वर्ल्ड बैंक और इंटरनेशनल मॉनेटरी फंट की मीटिंग में शामिल होने के लिए वॉशिंगटन DC में है।

एयरटेल की 8, जियो की 4 शहरों में सर्विस
भारत में फिलहाल एयरटेल 8 शहरों और रिलायंस जियो 4 शहरों में 5G सर्विस दे रही हैं। 8 शहरों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी है। जियो ने जिन 4 शहरों में बीटा ट्रायल शुरू किए हैं उनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी है।

जियो ने दिसंबर 2023 तो एयरटेल ने मार्च 2024 तक पूरे देश में 5G सर्विस का वादा किया है।

5G के फायदे

  • हाई स्पीड इंटरनेट से बिना बफरिंग के स्ट्रीमिंग
  • इंटरनेट कॉल में इंप्रूवमेंट। आवाज ज्यादा क्लियर
  • कृषि क्षेत्र में खेतों की देखरेख में ड्रोन यूज संभव
  • बिना ड्राइवर वाली गाड़ियों का ऑपरेशन आसान
  • फैक्ट्री में रोबोट का यूज पहले से ज्यादा आसान
  • हेल्थ और एजुकेशनल सर्विसेज में बड़ा इम्प्रूवमेंट
  • दूर बैठे डॉक्टर ग्रामीण रोगियों से सीधे जुड़ सकेंगे
  • ड्रोन के जरिए दवाइयां तेजी से पहुंचाई जा सकेगी