टी-20 वर्ल्ड कप में आज अफगानिस्तान और श्रीलंका का मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है। अफगानिस्तानी टीम में चोटिल अजमतुल्लाह ओमारजई की जगह गुलबदीन नायब को शामिल किया गया है। वहीं श्रीलंकाई टीम ने भी एक बदलाव किया। चमिका करूणारत्ने की जगह प्रमोद मदुशन को जगह दी।
अफगानिस्तान का तीसरा विकेट भी गिर चुका है। इब्राहिम जदरान भी 90 रन के स्कोर पर लाहिरु कुमारा की गेंद पर आउट हो गए। अफगानिस्तान का दूसरा विकेट वानिंदु हसरंगा ने उस्मान गनी का लिया। वे 27 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए। अफगानिस्तान का पहला विकेट 42 रन पर गिरा। 7वें ओवर की पहली गेंद पर लाहिरू कुमारा ने गुरबाज को क्लीन बोल्ड किया। पावर प्ले में अफगानिस्तान ने बिना विकेट खोए 42 रन बनाए।
टी-20 वर्ल्ड कप में आज अफगानिस्तान और श्रीलंका का मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है। अफगानिस्तानी टीम में चोटिल अजमतुल्लाह ओमारजई की जगह गुलबदीन नायब को शामिल किया गया है। वहीं श्रीलंकाई टीम ने भी एक बदलाव किया। चमिका करूणारत्ने की जगह प्रमोद मदुशन को जगह दी।
अफगानिस्तान का तीसरा विकेट भी गिर चुका है। इब्राहिम जदरान भी 90 रन के स्कोर पर लाहिरु कुमारा की गेंद पर आउट हो गए। अफगानिस्तान का दूसरा विकेट वानिंदु हसरंगा ने उस्मान गनी का लिया। वे 27 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए। अफगानिस्तान का पहला विकेट 42 रन पर गिरा। 7वें ओवर की पहली गेंद पर लाहिरू कुमारा ने गुरबाज को क्लीन बोल्ड किया। पावर प्ले में अफगानिस्तान ने बिना विकेट खोए 42 रन बनाए।
ऐसे गिरे अफगानिस्तान के विकेट
- लाहिरु कुमार ने 7वें ओवर की पहली गेंद गुड लेंथ फेंकी, जिसे गुरबाज सीधे गेंदबाज के सिर से ऊपर निकालना चाह रहे थे, पर वह गेंद को समझ नहीं पाए और गेंद बैट और पैड के गैप से होती हुई मिडिल स्टंप पर जा लगी। वह 24 गेंदों पर 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- वानिंदु हसंरगा ने 11वें ओवर की दूसरी बॉल ऑफ लेंथ फेंकी, जिसे गनी ने बैकफुट पर जाकर पुल करने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे डीप मिडविकेट पर खड़े फील्डर दासुन शनाका के हाथों में पहुंची। गनी ने 27 गेंदों पर 27 रन बनाए।
- 13वें ओवर की दूसरी गेंद लाहिरु कुमार ने 135 की रफ्तार से लेंथ गेंद फेंकी, इस पर जदरान मिड ऑफ की ओर खेल दिया। गेंद सही से बल्ले पर नहीं आई और सीधे मिड ऑफ पर खड़े फील्डर भानुका राजपक्षे के हाथों में चली गई। इब्राहिम जदरान 18 गेंदों पर 22 रन बनाए और 1 चौका और 1 छक्का भी जड़ा।
- दोनों टीमों की प्लेइंग XI
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, उस्मान गनी, गुलबदीन नायब, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमारजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद और फजलहक फारुकी।
श्रीलंका: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस,धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, प्रमोद मदुशन, महेश तीक्ष्णा, लाहिरू कुमारा, कसुन रजिता
अफगानिस्तान को लड़ाकू और जुझारू टीम माना जाता है। श्रीलंका एस्टेबिलिश टीम कॉम्बिनेशन है। इस वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमों ने कुछ खास नहीं किया। अफगानिस्तान को बारिश ने ज्यादा परेशान किया। उसके दो मैच धुल गए। दूसरी तरफ, श्रीलंका के खाते में दो हार और एक जीत दर्ज है। दोनों टीमों के पास तीन मैचों के बाद सिर्फ दो अंक ही हैं। श्रीलंका ने पहले मैच में आयरलैंड को हराया था। इसके बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे शिकस्त मिली। दूसरी तरफ, अफगानिस्तान के दो मैच बारिश से धुले और एक वो इंग्लैंड से हार गई। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 3 टी-20 मैच खेले गए। इनमें से दो श्रीलंका, जबकि एक अफगानिस्तान ने जीता।
श्रीलंका का दावा मजबूत
कागज पर तो दासुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम मजबूत नजर आती है। उसके पास बल्लेबाजी में गहराई है और इसके अलावा हसरंगा जैसा बेहतरीन स्पिन ऑलराउंडर है। महेश तीक्ष्णा ने भी इस वर्ल्ड कप में अब तक कंजूसी से बॉलिंग की है। श्रीलंका के पास सेमीफाइनल में पहुंचने के ज्यादा रास्ते बचे नहीं हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 102 रन पर टीम ऑलआउट हो गई थी। सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके थे।
अफगानिस्तान का स्पिन डिपार्टमेंट मजबूत
इसे बारिश का ही असर कह सकते हैं कि अफगानिस्तान को इस वर्ल्ड कप में अब तक सिर्फ 1 मैच खेलने को मिला है। इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि उसने आखिरी मैच 8 दिन पहले खेला था। बहरहाल, अफगानिस्तान का स्पिन डिपार्टमेंट काफी मजबूत है और अगर गाबा की बाउंसी विकेट पर उसके बॉलर ग्रिप कर पाए तो श्रीलंका को मुश्किल होना तय है। राशिद खान, मुजीब उर रहमान और कप्तान मोहम्मद नबी की जोड़ी किसी भी टीम की परेशानियां बढ़ा सकती है।
अफगानिस्तान और श्रीलंका का फुल स्क्वाड