फराह खान ने खास अंदाज में किया SRK को विश:बोलीं- वो आदमी, जिसने मुझे फिल्ममेकर बनाया वो एक किंग है

सुपरस्टार शाहरुख खान आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक किंग खान को विश कर रहे हैं। वहीं शाहरुख की सबसे अच्छी दोस्त फराह खान ने भी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए विश किया है। फराह ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘मेरा, मेरा शाह, मेरा दोस्त, मेगा स्टार, वो आदमी, जिसने मुझे फिल्ममेकर बनाया, जो एक किंग है, लेकिन बहुत ही उदार है, जिसमें खुद से हंसने हंसाने की शक्ति है, अपने आप में किसी सिनेमा से भी बड़ा, हैप्पी बर्थडे शाहरुख। आपका दोस्त होकर मुझे बेहद गर्व है, आप जो हैं उसके लिए बेहद शुक्रिया।’