बस्ती जिले में देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों दोस्त अयोध्या पंचकोसी परिक्रमा करने के लिए जा रहे थे। घटना सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हंसउर गांव निवासी रंजीत, कप्तानगंज थाना बरहपुर गांव निवासी अंकित उर्फ शिवकांत मिश्रा और उसी गांव के दीपक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
टक्कर लगने के बाद 500 मी. बाइक को घसीटा
टक्कर लगने के बाद बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई, 500 मी. तक ट्रक उसे घसीटता हुआ चला गया। हादसे के वक्त ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। ट्रक में फंसी बाइक को निकालने में पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया है।
पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर
पुलिस के मुताबिक तीनों दोस्त अयोध्या में चल रही पंचकोसी परिक्रमा करने के लिए जा रहे थे। घर से चलने के बाद तीनों बस्ती-अयोध्या हाईवे पर स्थित गजानन ढाबे के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे एक अनिंयत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद तीनों दोस्त उछलकर इधर-उधर जा गिरे। गंभीर चोट लगने के कारण तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हर्रैया शैलेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।