आमिर खान अपनी अंतिम रिलीज फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बाद से ही लोगों की नजरों से दूर हैं। अब हाल ही में उन्हें आशुतोष गोवारिकर की मां के अंतिम यात्रा में स्पॉट किया गया। आमिर इस बार नए लुक में दिखाई दे रहे थे। बड़ी- बड़ी सफेद दाढ़ी में उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा था। आमिर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। आमिर को इस अवतार में देख सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने आमिर के वीडियो पर कमेंट किया – “आमिर अब बूढ्ढे हो रहे हैं।” वहीं एक ने लिखा – “मैं उनको बिल्कुल पहचान नहीं पा रहा।” बता दें कि आमिर खान की लास्ट रिलीज फिल्म लाल सिंह चड्ढा बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। आमिर इसके बाद से ही पब्लिक स्पेस से पूरी तरह गायब हैं।