35 दिन में ठग सुकेश का पांचवां लेटर:बोला- जेल के अंदर मुझ पर हमला किया जाता है, दिल्ली से बाहर किसी जेल में ट्रांसफर

दिल्ली की मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने पांचवां लेटर लिखा है। सुकेश ने उसे और पत्नी को दिल्ली के बाहर किसी और जेल में शिफ्ट करने की बात लिखी है। ठग ने कहा कि मुझे AAP नेताओं की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही हैं।

लेटर गवर्नर वीके सक्सेना को लिखा गया है। इसमें सुकेश ने CRPF पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि जेल के अंदर CRPF के जवान मुझ पर हमला करते हैं।

31 अगस्त को मेरे साथ मारपीट हुई
सुकेश ने लेटर में लिखा कि जेल में बंद मेरी पत्नी पर भी शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जेल के अधिकारी मेरी बीवी को गालियां देते हैं। ठग ने कहा कि 31 अगस्त को CRPF के जवान ने मेरे साथ मारपीट की है। इस हमले से मेरे जेनिटल पार्ट में चोट आई है। RML और GTB अस्पताल में मेरा इलाज चल रहा है।

ठग ने आगे कहा कि मुझे और मेरी पत्नी को ऐसे जेल में ट्रांसफर कर दिया जाए, दिल्ली की जेल के डीजी के कंट्रोल से बाहर हो।