SSC JE Answer Key 2022: एसएससी जूनियर इंजीनियर आंसर-की रिलीज, 26 नवंबर तक दर्ज कराएं आपत्ति

 SSC JE Answer Key 2022: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने जूनियर इंजीनियर पेपर 1 आंसर-की रिलीज कर दी गई है। एसएससी ने जेई सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड Quantity Surveying एंड Contract एग्जाम पेपर 1 आंसर-की 2022 (Junior Engineer (Civil, Mechanical, Electrical and Quantity Surveying & Contract Examination Paper-I 2022) उत्तरकुंजी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर रिलीज की गई है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इन परीक्षा में शामिल हुए थे, वे पोर्टल पर जाकर नतीजों की जांच कर सकते हैं।

यह परीक्षा 15 नवंबर, 2022 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसके बाद आज, प्रोविनजल आंसर-की रिलीज की गई है। अब उम्मीदवारों को 26 नवंबर, 2022 तक का मौका दिया गया है। इस दौरान, अगर किसी कैंडिडेट्स को लगता है कि उनके प्रश्न की जांच ठीक नहीं हुई है तो वे एसएससी की आधिकारिक साइट के माध्यम से इसके लिए आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

एसएससी जूनियर इंजीनियर आंसर-की को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले पहले एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, वेबसाइट पर जाने के बाद, ‘जूनियर इंजीनियर सिविल मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स एग्जामिनेशन 2022 (पेपर- I) की टेंटेटिव उत्तर कुंजी अपलोड करने’ पर क्लिक करें। अब एसएससी जेई उत्तर कुंजी पीडीएफ डाउनलोड करें। इसके बाद, पीडीएफ को स्क्रॉल करें और उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें। अब अस्थायी उत्तर कुंजी के साथ उम्मीदवार की रिस्पांस शीट के लिए यहां क्लिक करें। अब एसएससी जेई परीक्षा उत्तर कुंजी डाउनलोड करें। अब आपत्ति प्रस्तुत करें, अगर कोई हो तो। इसके अलावा, अभ्यर्थी चाहें तो इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

देनी होगी इतनी फीस

प्रत्येक प्रश्न के लिए उम्मीदवार को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। 26 नवंबर, 2022 को शाम 6 बजे के बाद प्राप्त अभ्यावेदनों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा। इसलिए उम्मीदवार इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें।