दिल्ली में सूटकेस में मिली महिला की सड़ी-गली लाश, पंजाबी बाग के नाले में पड़ा था शव

दिल्ली के पंजाबी बाग में बुधवार शाम एक सूटकेस में अज्ञात महिला का सड़ा-गला शव मिला है। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि एक नाले में सूटकेस पड़ा है जिससे दुर्गंध आ रही थी। एक टीम ने सूटकेस को नाले से बाहर निकाला। जिसे खोलने पर सड़ी-गली लाश मिली। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक उसकी उम्र करीब 28-30 साल बताई जा रही है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भेज दिया गया है।