Russia Ukraine War: कीव और आसपास के क्षेत्रों में सुनी गई धमाकों की तेज आवाज, जानें ताजा हालात

यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kyiv) और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार तड़के जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं। इससे पहले, कीव क्षेत्र के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा (Oleksiy Kuleba) ने कहा था कि क्षेत्र में ड्रोन हमलों की आशंका थी। फिलहाल, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, धमाके वायु रक्षा प्रणाली (Air Defence System) के थे जो ड्रोन को नष्ट कर रहे थे या फिर लक्ष्यों को मार रहे थे।

बिजली की समस्या

बता दें कि, इससे पहले यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे को निशाना बनाकर किए गए रूसी मिसाइल हमलों की वजह से यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में घंटों बिजली गल रही थी। शुक्रवार को रूसी सेना की तरफ से 70 से ज्यादा मिसाइलें दागी गई थीं और ड्रोन हमले किए गए थे। इन हमलों में कम से कम 9 बिजली संयंत्रों को नुकसान पहुंचा था और तीन लोगों की मौत हो गई थी। 13 अन्य घायल हो गए थे।

ठंड ने बढ़ाई मुसीबत

गौरतलब है कि, रूसी हमलों के बाद देश के बड़े हिस्से में बिजली गुल है। यूक्रेन ठंड से कांप रहा है। बहुमंजिली इमारतों में रहने वाले लोग घर छोड़कर वर्षा-बर्फबारी के बीच सुरंगों, बेसमेंट अन्य सुरक्षित स्थानों पर रात गुजार रहे हैं। शुक्रवार को हुए रूस के मिसाइल हमलों ने यूक्रेन की स्थिति और बिगाड़ दी है। राजधानी कीव में 60 प्रतिशत से ज्यादा आबादी बिजली-पानी से वंचित है।

कमांडरों के साथ पुतिन की चर्चा

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को सेना में सैन्य कमांडरों से बातचीत की है। पुतिन ने उनसे यूक्रेन युद्ध और उससे पैदा हुई वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की है। इस बैठक में यूक्रेन में रूसी सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर सर्गेई सुरोविकिन ने भी हिस्सा लिया। माना जा रहा है कि ठंड के मौसम में यूक्रेन में रूस के हवाई हमले और बढ़ेंगे।