इंदौर के होलकर स्टेडियम में आज दोपहर डेढ़ बजे से इंडिया-न्यूजीलैंड का वन डे मैच होना है। पुलिस ने मैच के टिकट ब्लैक में बेचने वाले 4 युवकों को पकड़ा है। उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफार्म से 16 टिकट खरीदे थे। आरोपी 5 गुना महंगे दाम में ये टिकट ब्लैक में बेच रहे थे। इसके लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर की थी।
तेजाजी नगर टीआई आरडी कानवा के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि इंस्टाग्राम आईडी से एक युवक ने इंडिया-न्यूजीलैंड वन डे मैच के टिकट संबंधी जानकारी शेयर की है, जिसमें वह टिकट होने का दावा कर रहा है। इसके बाद सिपाही को इंस्टाग्राम आईडी से ही कस्टमर बनाकर संपर्क कराया गया। इसके बाद पुलिस ने सोमवार को शानू को पकड़ा। फिर उसके साथी विक्रम, एजाज और तुषार को भी पकड़ लिया। जिनसे करीब 16 टिकट बरामद किए हैं।
टीआई ने बताया कि पकड़ाए युवक इंदौर और शिवपुरी के रहने वाले हैं। आरोपी पढ़ाई करने के साथ कॉल सेंटर में नौकरी भी कर रहे हैं। सभी पर मनोरंजन एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
क्राइम ब्रांच ने की थी कार्रवाई
क्राइम ब्रांच ने बुधवार को राजेन्द्र नगर से गर्व जैन निवासी वैभव नगर और रुद्र नागर निवासी मुराई मोहल्ला छावनी इंदौर को पकड़ा। आरोपियों के पास से मंगलवार को होने वाले इंडिया न्यूजीलैंड के पांच टिकट बरामद किए थे। इसके बाद रेस कोर्स रोड से भी क्राइम ब्रांच ने युवकों को पकड़ा। क्राइम ब्रांच इस मामले में अब तक ब्लैक के 40 टिकट जब्त कर चुकी है।
कमिश्नर ने दिए थे आदेश
अक्टूबर में हुए टी20 मैच के दौरान चंद सेकंड में ही ऑनलाइन टिकट बिक गए थे। और टिकट बेचने वाली साइट क्रैश हो गई थी। वन डे मैच में ऐसा न हो इसके चलते पुलिस कमिश्नर हरीनारायण चारी मिश्र ने क्राइम ब्रांच को आदेश दिए थे। डीसीपी निमिष अग्रवाल ने इसमें टीमें बनाई भी बनाई थी। सोशल मीडिया के साथ टिकट ब्लैक करने वालों पर नजर रख रहे थे।
होलकर स्टेडियम की ओर जाने वाले रास्ते सुबह से बंद
इंदौर के होलकर स्टेडियम पर मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू हो जाएगा। इसके पहले दोनों टीमें होलकर स्टेडियम पहुंचेगी। सुबह 10 बजे से ही मैच देखने वाले दर्शकों का जमावड़ा भी यहां लगने लगेगा। कई दर्शक टीम इंडिया की टीशर्ट पहनकर तो कई लोग चेहरे पर इंडियन फ्लैग बनाकर क्रिकेट मैच का मजा लेने पहुंचेंगे। क्रिकेट मैच को लेकर इंदौरियों में खासा उत्साह है।
ये रास्ते रहेंगे प्रतिबंधित
- इंडस्ट्री हाउस से जंजीरवाला चौराहे आने वाले रास्ता सुबह 10 बजे से पूरी तरह से बंद रहेगा।
- लेटर्न चौराहे से जंजीरवाला चौराहे की ओर का रास्ता और हुकुमचंद घंटाघर से जंजीरवाला चौराहे आने वाला रास्ता सुबह 10 बजे से मैच खत्म होने तक पासधारी गाड़ियों और इमरजेंसी गाड़ियों को छोड़कर सभी गाड़ियों के लिए बंद रहेगा।
- एमजी रोड और रेस कोर्स रोड, भंडारी ब्रिज, राजकुमार ब्रिज के सर्किल में लोडिंग गाड़ियों की एंट्री पूरी तरह वर्जित रहेगी।
- गीताभवन की ओर से सीधे हुकुमचंद घंटाघर की ओर आना प्रतिबंधित रहेगा। मधुमिलन की ओर से रीगल होकर आ सकते हैं।
-
ये है डायवर्जन का प्लान
- सिटी बस और पासधारी गाड़ियों को छोड़कर सभी प्रकार के सवारी गाड़ियां रीगल चौराहे से मधुमिलन की ओर डायवर्ट रहेंगे केवल वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजनों की स्थित में मैजिक-ऑटो की एंट्री रहेगी।
- गीताभवन चौराहे से घंटाघर जाने वाला ट्रैफिक ढक्कनवाला कुआं होकर श्रीमाया मधुमिलन चौराहे के लिए जा सकते हैं।
- रीगल चौराहे से एमजी रोड, हाइकोर्ट, पलासिया की ओर जाना वाला ट्रैफिक मधुमिलन के लिए जा सकता है। इस रास्ते में केवल सिटी बसें एवं इमरजेंसी गाड़ियां जा सकती है।
- विजय नगर से आने वाले ट्रैफिक जो इंडस्ट्री हाउस से राजकुमार ब्रिज होकर मरीमाता जाना चाहते वे एलआईजी चौराहे से पाटनीपुरा चौराहा, परदेशीपुरा, सुभाष नगर, कुलकर्णी भट्टा ब्रिज होकर मरीमाता जा सकते हैं।