गाजियाबाद में रील-स्टंट रोकने को एलिवेटेड रोड पर लगेंगे CCTV:गाड़ी 5 मिनट से ज्यादा रुकी तो पहुंचेगी पुलिस

देश के पहले सिंगल पिलर एलिवेटेड रोड पर गाजियाबाद पुलिस अब CCTV कैमरे लगाने जा रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, जिससे रोड पर स्टंटमैन, बर्थडे पार्टियां और रील बनाने वालों पर रोक लग सके। 12 पॉइंट चुने गए हैं, जहां कैमरे लगेंगे। ये कैमरे नाइट विजन होंगे, क्योंकि नाइट में ही यहां सबसे ज्यादा हुड़दंग होता है।

इन कैमरों का कंट्रोल रूम वसुंधरा पुलिस चौकी से होगा। 8-8 घंटे की शिफ्ट से पुलिसवाले कंट्रोल रूम में तैनात रहेंगे। अगर कोई वाहन इस रोड पर 5 मिनट से ज्यादा रुकता है तो कंट्रोल रूम से तुरंत वहां पर पुलिस भेज दी जाएगी।

10.82 किमी लंबा है ये रोड
ये एलिवेटेड रोड गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन से शुरू होती है और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में जाकर जुड़ता है। इसकी लंबाई 10.82 किलोमीटर है। इसके निर्माण पर 1248 करोड़ रुपए लागत आई थी। यह रोड 227 सिंगल पिलर पर छह लेन चौड़ा है। अखिलेश यादव की सरकार में इस प्रोजेक्ट पर ज्यादातर काम हुआ और मार्च-2018 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन किया था।

न CCTV कैमरे, न पुलिस गश्त
स्टंटबाज इस रोड का खूब फायदा उठाते हैं। उसकी वजह ये है कि आज तक इस रोड पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लग पाए। पुलिस भी इस रोड पर गश्त कम करती है। इसकी प्रमुख वजह ये है कि इस 10.82 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड पर एक भी डिवाइडर कट नहीं है। अगर पुलिस एक बार गश्त करने निकल जाए तो पूरा 11 किलोमीटर का चक्कर लगाकर ही वापस लौटना पड़ेगा। इस रोड पर चार पुलिस स्टेशन नंदग्राम, साहिबाबाद, कौशांबी और इंदिरापुरम लगते हैं।

एलिवेटेड रोड की पार्टियों पर पुलिस एक्शन

  • 17 सितंबर को एलिवेटेड रोड पर बर्थडे पार्टी। एक-दूसरे पर केक फेंका, गमले तोड़े। 2 लड़के पकड़े गए।
  • 20 सितंबर की रात एलिवेटेड रोड पर बर्थडे पार्टी का जश्न मनाने वाले पांच लड़के गिरफ्तार हुए।
  • 21 सितंबर की रात एलिवेटेड रोड पर हुड़दंग की तैयारी कर रहे 13 लड़कों को पुलिस ने अभियान चलाकर पकड़ा।
  • 25 सितंबर की रात में कार खड़ी करके केक काटकर हुड़दंग मचाने पर 4 युवक गिरफ्तार हुए।
  • 27 सितंबर की रात बर्थडे पार्टी के नाम पर हुड़दंग मचा रहे 21 लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
  • 10 दिसंबर को तीन युवक-युवतियों ने कार रोककर केक काटा और डांस किया। पुलिस ने तीनों अरेस्ट किए।
  • 28 दिसंबर को कार के बोनट पर बैठकर हुक्का पीने वाला नदीम नामक शख्स गिरफ्तार हुआ।
  • 20 जनवरी 2023 को एलिवेटेड रोड पर रील्स शूट करने वाले दो युवक पकड़े गए।
  • 21 जनवरी को कार रोककर फ्लाइंग किस देते हुए रील बनवाने वाली सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पकड़ी, हाथोंहाथ जमानत मिली।
  • 27 जनवरी को वैगनआर कार से स्टंटबाजी में कौशांबी पुलिस ने एक पकड़ा।
  • 28 जनवरी को एलिवेटेड रोड की साइड वॉल पर बाइक चढ़ाकर स्टंटबाजी करने वाला युवक पकड़ा, जो सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था।