भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट:50 पर गिरा ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट, वॉर्नर 15 रन बनाकर आउट

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता है और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है।

आज मुकाबले का पहला दिन है और पहला सेशन जारी है। कंगारू टीम ने पहली पारी में एक विकेट खोकर 60 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं।

डेविड वॉर्नर 15 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने केएस भरत के हाथों कैच कराया। वॉर्नर ने उस्मान ख्वाजा के साथ 50 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की।

पहली पारी में ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट

  • पहला: 16वें ओवर की दूसरी बॉल पर मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया।

    2 बदलाव के साथ उतरी ऑस्ट्रेलिया, कोमैन को डेब्यू
    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को प्लेइंग-11 में शामिल किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 बदलाव के साथ उतरी है।

    अब देखिए प्लेइंग-11
    भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
    ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकम्ब, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन।