हापुड़ में बुधवार तड़के सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, डेढ़ साल की बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। दरअसल, कार का टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर हाईवे पर खड़े कैंटर में जा घुसी। तभी पीछे से आ रहे एक और कैंटर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के पास हुआ। हादसे में कार सवार दो युवक, एक महिला और 4 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू कर घायल बच्ची को अस्पताल भेजा। दो की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
शादी समारोह से लौट रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार, बुधवार तड़के लगभग 4 बजे हादसा हुआ। कार मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रही थी। जैसे ही कार हापुड़ में कुचेसर चौपला के पास पहुंची तो कार का टायर फट गया। जिससे कार अनियंत्रित हो गई। कार अनियंत्रित होकर वहां खड़े कैंटर में घुस गई। जबकि पीछे से तेज गति से आ रहे कैंटर ने भी कार में टक्कर मार दी।
दो मृतकों की नहीं हो सकी है पहचान
मृतकों की पहचान मोहित और पुष्पम निवासी राजापुरी दिल्ली के रूप में हुई। जबकि अन्य महिला और बच्ची की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं घायल एक बच्ची का अस्पताल में उपचार जारी है। मामले की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई है। थाना प्रभारी विनोद पांडेय ने बताया कि टायर फटने पर ये हादसा हुआ है। दो अन्य लोगों के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।