KGF से हो रही है फिल्म कब्जा की तुलना:नॉर्थ इंडिया में 1200 स्क्रीन पर होगी रिलीज, पर्दे पर दिखाई जाएगी आजादी से पहले की कहानी

पिछले साल नॉर्थ इंडिया में भी कन्नड़ फिल्मों केजीएएफ2 और कंतारा ने अपने झंडे गाड़े थे। नए साल में साउथ से फिल्म कब्जा पूरे दमखम के साथ रिलीज हो रही है। इस पर प्रोड्युसर आनंद पंडित ने भी बड़ा दांव लगाया है। वो इस फिल्म के को-प्रोड्युसर हैं। कहा जा रहा है कि यह बड़े बजट की फिल्म है।

इसमें किच्चा सुदीप और एक्टर उपेंद्र राव अहम भूमिकाओं में है। फिल्म की कहानी आजादी के समय की है। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान आनंद पंडित ने कहा- ‘जिस कदर आजादी से पहले का इंडिया और बाद का इंडिया अलग रहा है। ठीक वैसे ही कोविड कालखंड से पहले का सिनेमा और अब का सिनेमा में अंतर रहने वाला है। वह इसलिए कि कोविड के चलते ओटीटी मजबूत हो गया है। लोगों की फिल्म देखने की आदत चेंज हुई है।’

कब्जा आज के ऑडियंस की फिल्म है- आनंद पंडित
कब्जा वैसी ही फिल्म है। हम इसे 1200 स्क्रीन पर रिलीज करेंगे। यह मूल रूप से तो कन्नड़ में शूट हुई फिल्म है। बाकी भाषाओं में यह डब हुई है। आनंद पंडित भी स्वीकारते हैं कि कब्जा की सीधी तुलना केजीएफ2 से होनी है।

आजादी के पहले की कहानी है कब्जा
आनंद ने आगे कहा- इसके टीजर देखने के बाद लोगों की ओर से कमेंट तो आ रहें हैं कि उन्हें इससे केजीएफ की फील तो आ रही है। वैसे भी इसकी ज्यादातर टेक्निकल टीम केजीएफ से ही है। बेशक हमारी कब्जा की कहानी अलग है। तब हमारा राष्ट्र सैकड़ों रजवाड़ों में बंटा हुआ था। तो हमारे किरदार अलग-अलग रजवाड़ों पर कब्जा करने की जद्दोजहद में रहते हैं।

वहां फिर वॉर का आगाज होता है। तो हमारी कहानी उस वक्त के गैंगस्टर्स से इंस्पायर्ड है। थोड़ी बहुत सिनेमैटिक लिबर्टी ली गई है। किच्चा सुदीप और उपेंद्र राव दोनों अपने-अपने इलाकों के बड़े गैंगस्टर हैं।’

गैंगस्टर्स को देश के हर सिस्टम पर कब्जा करना था- आनंद
आनंद आगे कहते हैं- ‘मूल रूप से उन गैंगस्टर्स को देश के हर सिस्टम पर कब्जा करना था, ताकि वह पूरे शहर पर राज कर सकें। यह फिल्म कोविड कालखंड में प्लान हुई है। यश का भी कद अच्छी फिल्म की वजह से ऊंचा हुआ। उससे पहले उनका स्टारडम अलग स्टेज पर था। कब्जा भी ऊंचे स्केल की फिल्म है। यह एक पीरियड फिल्म है। आजादी के वक्त का पूरा जहान क्रिएट करना आसान काम नहीं था हमारे लिए।’

हम देसी बॉयज 2 और ओमकारा की रीमेक बनाएंगे- आनंद
आनंद मानते हैं कि हाल के बरसों में उस लैंग्वेज में भी फिल्में अच्छा करने लगीं हैं। बॉक्स ऑफिस पर रिकवरी होने लगी है, जैसे पिछले साल उनकी फिल्म फक्त महिला आई थी। वह तीन करोड़ के बजट की फिल्म थी, पर तकरीबन 20 करोड़ का बिजनेस कर गई थी। काम के बारे में बात करते हुए आनंद ने कहा- ‘मैं बाकी लैंग्वेज में भी फिल्में प्रोड्युस कर रहा हूं।

मैं तमिल, तेलुगू आदि लैंग्वेजेज में भी वहां के सितारों से बात कर रहा हूं। रहा सवाल हिंदी का तो सरकार 4, देसी बॉयज और ओमकारा की रीमेक बनाने वाला हूं। उन पर लिखाई अभी चालू है। स्टार कास्ट और डायरेक्टर कौन होंगे, वह तय होना बाकी है। ’