संभल में होली पर गुझिए के लिए मावा लेने जा रहे किशोर को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे में किशोर की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सक ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। यह हादसा बनियाठेर के खेड़ाखास में हुआ।
बताया जा रहा है कि होली पर गुझिया के लिए मावा लेने जा रहे किशोर को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौसी भेजा। जहां चिकित्सक ने घायलों का उपचार करते हुए किशोर को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाइक सवार दोनों घायलों का उपचार शुरू कर दिया। होली के त्योहार के दिन हुई किशोर की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक तरफ होली की खुशियां मनाई जा रही, वहीं किशोर की मौत के बाद उसके घर सहित पूरा गांव में मातम के माहौल में तब्दील हो गया।
पुलिस ने पीएम के लिए भेजा शव
पुलिस ने किशोर के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर यातायात प्रभारी अनुज मलिक भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए। मृतक युवक की पहचान रोहित पुत्र सरवन निवासी गांव नगला गूजर मौहम्मद सादिकपुर, थाना सोनकपुर, जनपद मुरादाबाद के रूप में हुई है।
परिजनों की तहरीर पर होगी कार्रवाई
थाना बनियाठेर प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि एक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक किशोर की मौत हुई है। जबकि बाइक सवार दो लोग घायल हैं। परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।